भागलपुर : बबरगंज के कुतुबगंज में गोली लगने से 12 साल का शेखर घायल हो गया. गोली उसके कमर के नीचे लगी है. घायल अवस्था में इलाज के लिए मायागंज लाया गया. उसका एक्सरे करा दिया गया है और पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज कर लिया है. शेखर ने गोली लगने से इनकार किया है पर पुलिस को आशंका है कि वह कमर में पिस्तौल रखा था जिससे फायर होने की वजह से उसे गोली लगी है. घटना शुक्रवार दोपहर की है.
घटना शुक्रवार दोपहर की है जबकि शेखर इलाज के लिए शाम में आया. इस बात की आशंका है कि गोली की बात छिपाने के लिए उसे पहले निजी क्लिनिक में इलाज कराने की कोशिश की गयी उसके बाद मायागंज लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.