21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबरगंज में किशोर को गोली लगी, मायागंज में भरती

भागलपुर : बबरगंज के कुतुबगंज में गोली लगने से 12 साल का शेखर घायल हो गया. गोली उसके कमर के नीचे लगी है. घायल अवस्था में इलाज के लिए मायागंज लाया गया. उसका एक्सरे करा दिया गया है और पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज कर लिया है. शेखर ने गोली लगने से इनकार किया […]

भागलपुर : बबरगंज के कुतुबगंज में गोली लगने से 12 साल का शेखर घायल हो गया. गोली उसके कमर के नीचे लगी है. घायल अवस्था में इलाज के लिए मायागंज लाया गया. उसका एक्सरे करा दिया गया है और पुलिस ने उसका बयान भी दर्ज कर लिया है. शेखर ने गोली लगने से इनकार किया है पर पुलिस को आशंका है कि वह कमर में पिस्तौल रखा था जिससे फायर होने की वजह से उसे गोली लगी है. घटना शुक्रवार दोपहर की है.

शौच के लिए बैठे थे, पत्थर लगा है : शेखर ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में वह कुतुबगंज स्थित रेलवे लाइन के समीप शौच के लिए गया था. उसी दौरान वहां से ट्रेन गुजर रही थी. ट्रेन के गुजरने के दौरान रेलवे ट्रैक पर से एक पत्थर छिटक कर उसके पेट के निचले हिस्से में लग गया. उसका कहना है कि घायल होने के बाद वह अपनी मां के साथ मायागंज आ गया.

घटना शुक्रवार दोपहर की है जबकि शेखर इलाज के लिए शाम में आया. इस बात की आशंका है कि गोली की बात छिपाने के लिए उसे पहले निजी क्लिनिक में इलाज कराने की कोशिश की गयी उसके बाद मायागंज लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें