साजिश. संकट पैदा करने की कोशिश
Advertisement
कमीशन को ले अनाज नहीं उठा रहे ट्रांसपोर्टर
साजिश. संकट पैदा करने की कोशिश भागलपुर : सरकारी राशन ढुलाई में कमीशन के खेल को लेकर अनाज संकट पैदा करने की साजिश चल रही है. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को बागबाड़ी के गोदाम से अनाज उठाव करने के लिए कहा. क्योंकि बागबाड़ी गोदाम में अनाज का स्टॉक अधिक हो […]
भागलपुर : सरकारी राशन ढुलाई में कमीशन के खेल को लेकर अनाज संकट पैदा करने की साजिश चल रही है. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) ने राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) को बागबाड़ी के गोदाम से अनाज उठाव करने के लिए कहा. क्योंकि बागबाड़ी गोदाम में अनाज का स्टॉक अधिक हो गया है. एसएफसी के ट्रांसपोर्टर नवगछिया स्थित एफसीआइ के गोदाम से अनाज उठाव करने पहुंच गये. इसके पीछे गोदाम से वाहन लोड-अनलोड पर कमीशन वसूली का चक्कर है
जितने वाहन पर अनाज लदान होगा, उतना कमीशन बनेगा. इस कमीशन को लेकर एक गिरोह गोदाम परिसर पर कार्यरत है.नवगछिया गोदाम पर कार्यरत एफसीआइ कर्मी को भागलपुर बुला लिया गया है, इस कारण वहां पर कर्मचारी नहीं है. ऐसी परिस्थिति में पिछले चार दिनों से एसएफसी के वाहन अनाज ढुलाई नहीं कर पा रहे हैं. ढुुलाई नहीं होने से एसएफसी गाेदाम में अनाज के स्टॉक भी कम हुआ है.
यह है कमीशन का खेल : अनाज गोदाम से ढुलाई के दौरान वाहन पर लोड-अनलोड के लिए कमीशन का लेन-देन होता है. कमीशन लेनेवालों को सरकारी राशन की ढुलाई में देरी आदि से कोई लेना-देना नहीं होता है.
नवगछिया व भागलपुर स्थित गोदाम पर कमीशन के लिए एक गिरोह का दबदबा है.
एफसीआइ से एसएफसी गोदाम में सरकारी राशन ढुलाई का मामला
बागबाड़ी के एफसीआइ गोदाम के बजाय नवगछिया चले गये ट्रांसपोर्टर
भागलपुर में 25 हजार मीट्रिक टन अनाज ढुलाई में लगे हैं एफसीआइ कर्मी
एफसीआइ के अधीक्षक अवनिश कुमार ने बताया कि भागलपुर में रेलवे से 25 हजार मीट्रिक टन अनाज आ गया है. इस अनाज को उतारने के लिए नवगछिया से भी एफसीआइ कर्मचारियों को भागलपुर बुला लिया गया है. एफसीआइ के नवगछिया गोदाम पर कर्मचारी की कमी है. भागलपुर में ही कर्मचारियों के होने से राज्य खाद्य निगम के भागलपुर व बांका के जिला प्रबंधक को स्थानीय बागबाड़ी एफसीआइ गोदाम से अनाज उठाव के लिए कहा गया, लेकिन ट्रांसपोर्टर नवगछिया के एफसीआइ गोदाम चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement