कहलगांव : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि महेशामुंडा के बिंद टोली का मिथुन मंडल ही डकैतों का सरदार है. पहले वह एनटीपीसी का कोयला और लोहा चोरी करता था. आगे चलकर उसने अपने गिरोह में कई युवकों को शामिल किया. कहलगांव के आसपास और गोड्डा (झारखंड) व बांका में उसका गिरोह डकैती करता है. रजौन में हुई डकैती में पिंटू सोनार और बबलू मंडल को कहलगांव पुलिस ने ही गिरफ्तार कर रजौन पुलिस के हवाले किया है. उन दोनों की पीरपैंती के डकैती कांड में भी संलिप्तता उजागर हुई है. दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
BREAKING NEWS
मिथुन मंडल है डकैतों का सरदार : एसडीपीओ
कहलगांव : एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि महेशामुंडा के बिंद टोली का मिथुन मंडल ही डकैतों का सरदार है. पहले वह एनटीपीसी का कोयला और लोहा चोरी करता था. आगे चलकर उसने अपने गिरोह में कई युवकों को शामिल किया. कहलगांव के आसपास और गोड्डा (झारखंड) व बांका में उसका गिरोह डकैती करता […]
पिंटू सोनार मिथुन गिरोह से खरीदता था डकैती का आभूषण : कहलगांव के एकडारा निवासी पिंटू सोनार महेशामुंडा में एक छोटी सी आभूषण की दुकान चलाता है. वह अपने गुर्गों से बड़े व मालदार घरों की रेकी भी कराता था. मिथुन मंडल गैंग द्वारा लूटे गये आभूषणों की खरीदारी पिंटू सोनार ही करता था. इस डकैती कांड का खुलासा होने के बाद आभूषण बरामदगी के लिए मजिस्ट्रेट की निगरानी में पिंटू सोनार की दूकान व घर की तलाशी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement