सन्हौला : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने गुरुवार को सन्हौला के कई गांवों में लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने अमडंडा-जगरनाथपुर, छटपटिया-बोड़ा और धनोरी- महादेव स्थान में प्रधानमंत्री सड़क योजना से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया. उन्होंने चांदपुर, जगरनाथपुर, धनोरी, सुरमनिया, गांव में भी सभा को संबोधित किया.
चांदपुर और श्रीमतपुर गांव में रंगमंच निर्माण कराने की घोषणा की. अमडंडा पांचायत के श्रीमतपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय (कन्या) के परिसर में आयोजित सभा में संसद बुलो मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार की योजनाओं की राशि में कटौती कर रही है. लोगों के आग्रह पर सांसद ने श्रीमतपुर मवि को उवि में प्रोन्नत कराने के लिए प्रयास करने की बात कही. युवा राजद के जिला अध्यक्ष मो चांद आलम, श्रीमतपुर पैक्स अध्यक्ष भवेश मंडल, बोड़ा पाठकडीह पांचायत के मुखिया जगत चौधरी, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अंभो यादव, रामविलास यादव, जिला उपाध्यक्ष मंजू देवी, सानोखर पांचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, मो सज्जाद आदि ने भी संबोधित किया.