आक्रोश. पुलिस पिटाई के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Advertisement
लतरा के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
आक्रोश. पुलिस पिटाई के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन गोपालपुर : बीती रात पुलिस द्वारा ग्रामीणों की पिटाई करने के विरोध में मंगलवार की सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव के ग्रामीणों ने नवगछिया-तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी सड़क पर टायर जला व अवरोध खड़ा कर जाम कर दिया. सड़क जाम से दोनों तरफ […]
गोपालपुर : बीती रात पुलिस द्वारा ग्रामीणों की पिटाई करने के विरोध में मंगलवार की सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव के ग्रामीणों ने नवगछिया-तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी सड़क पर टायर जला व अवरोध खड़ा कर जाम कर दिया. सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी और लोगों को काफी परेशानी हुई. एंबुलेंस को भी रास्ता बदल कर जाना पड़ा. भाजपा नेता गुलाबी सिंह भी जाम में घंटों फंसे रहे.
कटाव निरोधी कार्य में पत्थर ढोने वाले हाइवा व ट्रक भी जाम में घंटों फंसे रहे. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र कुमार रंगरा चौक होकर इस्माइलपुर-बिंद टोली कार्य स्थल पहुंचे. जाम की सूचना पर गोपालपुर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, एएसआइ सुनील सिंह व राजीव कुमार सशस्त्र बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. मौके पर विकास कुमार भारती, धर्मेंद्र कुमार, सीताराम मंडल, मुकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
क्या है मामला : सोमवार की शाम को लतरा स्थित बाबा बिशु मंदिर के आसपास सशस्त्र अपराधियों के जमा होने की सूचना पर थानेदारों के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान बाबा बिशु मंदिर से सामान को हटा रहे मंदिर के पुजारी देवेंद्र यादव, बैरागी सिंह, कपिलदेव यादव व लालबहादुर यादव की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस पिटे ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग सामान समेट संध्या आरती की तैयारी कर रहे थे कि इस बीच भारी संख्या में पुलिस पहुंची और हमलोगों से पूछने लगी कि सब किधर भागे हैं. हमलोगों ने कहा कि यहां से कोई कही नहीं भागा है. हमलोग आरती की तैयारी कर रहे हैं. इतना कहते पुलिस ने लाठी से हमलोगों की बेरहमी से पिटाई करने लगी. देवेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस मेरी मूंछ उखाड़ने की बात भी कह रही थी. ग्रामीणों ने कहा कि छोटुवा के नाम पर बेवजह हमलोगों के घरों में पुलिस छापेमारी कर परेशान करती है. गोपालपुर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवा कर वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दी जमादार की पिटाई
गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में पुलिस की पिटाई के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एएसआई सुनील सिंह की भी पिटाई कर दी है. गोपालपुर पीएचसी में एएसआइ सुनील सिंह का इलाज कराया गया है. पुलिस स्तर से भी उपद्रव व मारपीट करने वाले ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement