भागलपुर : वेतन बंद करने के फरमान के बाद मैट्रिक व इंटर कॉपियों के मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों का योगदान बढ़ा है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि इंटर के तीन व मैट्रिक के तीन मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों की संख्या बढ़ी है. प्रति केंद्र 50 से 60 शिक्षकों ने योगदान दिया है. रिलीव होने के बाद जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया है, सेवा में टूट का पत्र निर्गत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक बीएड, दो ट्रेनिंग काॅलेज व हाइस्कूल के प्रधानाध्यापकों को शिक्षकों को विरमित करने के लिए कहा गया है.
उन्हें डीइओ कार्यालय में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके अलावा रिसर्च स्कालर से भी मूल्यांकन करवाया जायेगा. बीइओ के साथ बैठक कर प्रारंभिक व मध्य विद्यालय के स्नातक योग्यता वाले शिक्षकों को भी मूल्यांकन के लिए विरमित करने का निर्देश दिया गया है. आंसर शीट भी आ गया है. इसलिए मूल्यांकन में कोई दिक्कत नहीं होगी. शुक्रवार को सभी केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की भी पैनी नजर रहेगी. वह स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मूल्यांकन केंद्रों का मुआयना करेंगे. मूल्यांकन में विघ्न डालने वालों पर केस दर्ज करवाया जायेगा.