गोपालपुर : पिछले कई दिनों से नवगछिया बाजार में प्रमुख बैंकों की एटीएम शोभा की वस्तु बनी हुई है. इस उमस भरी गरमी व तेज धूप में लोगों को एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाना पड़ रहा है. गुरुवार को एसबीआइ की मुख्य शाखा के निकट एटीएम में ताला लटका हुआ था. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के निकट बैंक की एटीएम में तकनीकी खराबी के कारण पिछले कई दिनों से नोट नहीं निकल रहे हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के निकट बैंक की एटीएम भी खराब है.
एक्सिस बैंक की एटीएम में भी ताला लटका था. सिर्फ एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी हो रही थी. भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने कहा कि ज्यादातर एटीएम बंद रहने से आमलोंगों को काफी परेशानी हो रही है. कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने अविलंब सभी एटीएम से राशि की निकासी की व्यवस्था करने की मांग बैंक प्रबंधन से की है. आइडियल विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह ने कहा कि खाते में राशि रहने के बावजूद एटीएम से राशि नहीं निकाल पा रहे हैं.