21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में ज्यादातर एटीएम से नहीं निकल रहे पैसे

गोपालपुर : पिछले कई दिनों से नवगछिया बाजार में प्रमुख बैंकों की एटीएम शोभा की वस्तु बनी हुई है. इस उमस भरी गरमी व तेज धूप में लोगों को एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाना पड़ रहा है. गुरुवार को एसबीआइ की मुख्य शाखा के निकट एटीएम में ताला लटका हुआ था. सेंट्रल […]

गोपालपुर : पिछले कई दिनों से नवगछिया बाजार में प्रमुख बैंकों की एटीएम शोभा की वस्तु बनी हुई है. इस उमस भरी गरमी व तेज धूप में लोगों को एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाना पड़ रहा है. गुरुवार को एसबीआइ की मुख्य शाखा के निकट एटीएम में ताला लटका हुआ था. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के निकट बैंक की एटीएम में तकनीकी खराबी के कारण पिछले कई दिनों से नोट नहीं निकल रहे हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के निकट बैंक की एटीएम भी खराब है.

एक्सिस बैंक की एटीएम में भी ताला लटका था. सिर्फ एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपये की निकासी हो रही थी. भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने कहा कि ज्यादातर एटीएम बंद रहने से आमलोंगों को काफी परेशानी हो रही है. कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने अविलंब सभी एटीएम से राशि की निकासी की व्यवस्था करने की मांग बैंक प्रबंधन से की है. आइडियल विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह ने कहा कि खाते में राशि रहने के बावजूद एटीएम से राशि नहीं निकाल पा रहे हैं.

नवगछिया . बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी एटीएम की स्थिति काफी दयनीय है. बिहपुर में एसबीआइ की सभी एटीएम ठप है. जिला परिषद मार्केट स्थित एटीएम पिछले कई दिनों से बंद है तो झंडापुर स्थित एटीएम भी अक्सर बंद ही रहती है. बभनगामा बाजार स्थित एटीएम भी एक माह में दस दिन ही ठीक रहता है. नारायणपुर प्रखंड में भी सिर्फ एक एसबीआइ की एटीएम ही काम करती है. खरीक बाजार में भी एकमात्र एटीएम माह में दस दिन ही चालू रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें