21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा नियंत्रक व हिंदी विभागाध्यक्ष से मांगा जवाब

भागलपुर : टीएमबीयू एक बार फिर सवालों में है. पीजी पार्ट टू के हिंदी के प्रश्न पत्र नहीं छपने के मामले में प्रोक्टर डाॅ योगेंद्र ने परीक्षा नियंत्रक व हिंदी विभागाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस थमाते हुए 72 घंटों में जवाब देने के लिए कहा है. चूक कहां हुई विश्वविद्यालय प्रशासन इसके तह तक जाना […]

भागलपुर : टीएमबीयू एक बार फिर सवालों में है. पीजी पार्ट टू के हिंदी के प्रश्न पत्र नहीं छपने के मामले में प्रोक्टर डाॅ योगेंद्र ने परीक्षा नियंत्रक व हिंदी विभागाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस थमाते हुए 72 घंटों में जवाब देने के लिए कहा है. चूक कहां हुई विश्वविद्यालय प्रशासन इसके तह तक जाना चाहता है. इसके लिए जिम्मेवारी भी तय की जायेगी. प्रश्न पत्र नहीं छपने के कारण करीब सौ छात्र परीक्षा से वंचित रह गये थे. अब अप्रैल में ही यह परीक्षा ली जायेगी, इसकी तिथि कल घोषित की जायेगी. वैसे 22 को परीक्षा होने की उम्मीद है.
प्रश्न पत्र छपने की क्या है प्रक्रिया : नियमानुसार विभागाध्यक्ष और शिक्षकों की टीम ने प्रश्न पत्र तैयार कर भेजा जाता है. इसके बाद मोडनेशन कमेटी की बैठक होती है. चार सदस्यीय कमेटी यह देखती है कि प्रश्न सिलेबस से हैं या नहीं. प्रश्न रिपीट तो नहीं पूछे जा रहे. यह ठीक हैं या नहीं. कमेटी में मुहर लगने के बाद इसे परीक्षा विभाग को भेजा जाता है. इसके बाद प्रश्न पत्र प्रकाशित किया जाता है.
24 अप्रैल से भर सकेंगे आवेदन : पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए पार्ट वन में पास व पार्ट टू में प्रमोटेड या पेडिंग छात्र 24 अप्रैल से आवेदन भर सकेंगे. वह 29 अप्रैल तक बिना दंड के और तीन मई तक दंड के साथ आवेदन कर सकेंगे.उक्त तिथि के बाद कोई मौका नहीं दिया जायेगा. छात्र-छात्राएं समय पर आवेदन जमा करवायें. विश्वविद्यालय नयी तारीख किसी भी हालत में घोषित नहीं करेगी. यह जानकारी प्रोक्टर डाॅ योगेंद्र ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें