10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाव निरोधी काम की प्रगति काफी धीमी: ई प्रकाश चंद्र

गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच 50 करोड़ की राशि से चल रहे कटाव निरोधी काम की प्रगति काफी धीमी है. दो माह में बमुश्किल 13 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है. जबकि 15 मई तक हरहाल में काम पूरा करने की तिथि जल संसाधन विभाग के बाढ़ कैलेंडर के अनुसार तय की गयी […]

गोपालपुर : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच 50 करोड़ की राशि से चल रहे कटाव निरोधी काम की प्रगति काफी धीमी है. दो माह में बमुश्किल 13 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है. जबकि 15 मई तक हरहाल में काम पूरा करने की तिथि जल संसाधन विभाग के बाढ़ कैलेंडर के अनुसार तय की गयी है. यह जानकारी स्पर संख्या छह एन पर स्थित कैंप कार्यालय पर अनुवीक्षण दल के अध्यक्ष ई प्रकाश चंद्र ने दी.
कार्यस्थल पर छोटे पत्थर देख जतायी नाराजगी : ई प्रकाश चंद्र ने कार्यस्थल पर मौजूद छोटे पत्थरों को देख वहां मौजूद कनीय व सहायक अभियंताओं को फटकार लगायी. अधीक्षण अभियंता ई राजू सिंहा ने कहा कि ठेकेदार को तीनपहाड़ से पत्थर लाने के कैरेज की स्वीकृति दी गयी है और किसी भी हालत में छोटे पत्थर नहीं लगाने को कहा गया है. ई प्रकाश चंद्र ने मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर युद्धस्तर पर काम करायें. उन्होंने बड़े पैमाने पर पत्थर कार्यस्थल पर लाने के लिए ठेकेदार पर दबाव बनाने को कहा. बताया गया कि कार्यस्थल पर सिर्फ दो दिनों के काम के लिए पत्थर उपलब्ध है.
क्वालिटी कंट्रोल टीम से जांच कराने का निर्देश : अनुवीक्षण दल के अध्यक्ष ई प्रकाश चंद्र ने इस्माइलपुर-बिंद टोली के अलावा जमीनदारी बांध का भी निरीक्षण किया. कार्यस्थल पर किसी तरह का अभिलेख नहीं रहने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जल संसाधन विभाग की क्वालिटी कंट्रोल टीम से कराये गये कार्यों की जांच कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें