Advertisement
डॉक्टर व कर्मी गायब, टीककारण कराने गये लोगों ने किया हंगामा
सुलतानगंज : रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में बुधवार को डॉक्टर व कर्मी के समय पर नहीं पहुंचने से नियमित टीकाकरण कार्य तीन घंटे तक बाधित रहा. नवजातों को टीका दिलाने पहुंचे लोगों ने डॉक्टर व कर्मी को गायब और टीकाकरण कक्ष बंद देख हंगामा शुरू कर दिया. दिन के करीब 12:45 बजे स्वास्थ्य प्रबंधक व रेफरल […]
सुलतानगंज : रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में बुधवार को डॉक्टर व कर्मी के समय पर नहीं पहुंचने से नियमित टीकाकरण कार्य तीन घंटे तक बाधित रहा. नवजातों को टीका दिलाने पहुंचे लोगों ने डॉक्टर व कर्मी को गायब और टीकाकरण कक्ष बंद देख हंगामा शुरू कर दिया. दिन के करीब 12:45 बजे स्वास्थ्य प्रबंधक व रेफरल प्रभारी ने दूसरे कर्मी व डॉक्टर को टीकाकरण कार्य में लगाया. इसके बाद लोग शांत हुए.
टीकाकरण कराने अस्पताल पहुंचे अबजूगंज की पार्वती देवी, जहांगीरा की पिंकी देवी, दिलगौरी की वैशाली गुप्ता, सुलतानगंज की बबीता चौधरी, मसदी की नेहा देवी, महेशी के बंटी चौधरी, कृष्णगढ़ की मंजू देवी व आशा देवी ने बताया कि हमलोग नवजात को टीका दिलाने सुबह आठ बजे ही अस्पताल आये हैं. तीन घंटे बीत गये हैं, न तो टीकाकरण का कक्ष खुला है और न ही डॉक्टर व कर्मी पहुंचे हैं.
दूसरे कर्मी काे लगाया गया : बाद में रेफरल अस्पताल प्रभारी जेपी सिंह व स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार पहुंचे. उन्होंने दूसरे कर्मी से टीकाकरण का काम शुरू कराया.
कहते हैं प्रभारी : अस्पताल के अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह ने कहा कि डॉक्टरों व कर्मियों को पहले भी हिदायत दी गयी है कि समय पर नहीं पहुंचने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही है. टीकाकरण ड्यूटी से गायब कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
कहते है प्रबंधक : स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि टीकाकरण कर्मी बिना सूचना के ही गायब थे. बाद में उसने फोन से पर तबीयत खराब होने की सूचना दी. इसके बाद दूसरे कर्मी से टीकाकरण कार्य शुरू कराया गया. ड्यूटी से गायब कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement