भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड में किनारे कचरा के ढेर पर बुधवार को नवजात बच्ची पुलिस को मिली है. कचरा के ढेर पर फेंके गयी बच्ची की खबर मिलते ही आसपास मोहल्ले के लोग पहुंचने लगे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह पांच बजे लोग टहलने के लिए निकले थे. एक कपड़ा में लिपटी हुई बच्ची लोगों को दिखाई दी.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर चाइल्डलाइन के सदस्य मौके पर पहुंचे. नवजात बच्ची को उठा कर देखभाल व संरक्षण के लिए मायागंज अस्पताल के शिशु विभाग के गहन चिकित्सा में भरती कराया है. कचरा के ढेर में फेंके जाने से बच्ची को इंफेक्शन हो गया था. फिलहाल बच्ची का इलाज किया जा रहा है.