जमीन विवाद. गोपालपुर के सैदपुर में दहशत
Advertisement
दो पक्षों में चली गोली
जमीन विवाद. गोपालपुर के सैदपुर में दहशत गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे दो पक्षों में दर्जनों राउंड गोलियां चलीं. इससे सैदपुर गांव में दहशत फैल गया. गोलीबारी की सूचना पर थाना से जमादार अखिलेश राय दलबल के साथ साथ विवादित स्थल […]
गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे दो पक्षों में दर्जनों राउंड गोलियां चलीं. इससे सैदपुर गांव में दहशत फैल गया. गोलीबारी की सूचना पर थाना से जमादार अखिलेश राय दलबल के साथ साथ विवादित स्थल बगीचा पहुंचे. पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू किया. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि विवादित बगीचा में एक पक्ष के पवन सिंह पिलर गड़वाया जा रहा था. इसकी जानकारी पर दूसरे पक्ष के सरोज सिंह ने मौके पर पहुंच कर उसे रोका. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की जाने लगी. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन नहीं दिया है. मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
कुछ दिन पूर्व भी दोनों पक्षों ने बगीचे पर अपनी-अपनी दावेदारी ठोकेते हुए एक-दूसरे के खिलाफ फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस विवादित बगीचे पर फिलहाल दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश पुलिस वरीय पदाधिकारी ने दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement