8 घंटे से भी कम मिल रही है बिजली
Advertisement
नवगछिया अनुमंडल में बिजली की स्थिति लचर
8 घंटे से भी कम मिल रही है बिजली ऊमस भरी गरमी में लोगों का जीना हुआ मुहाल नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में बिजली की आपूर्ति काफी लचर हो गयी है. नवगछिया नगर सहित सभी प्रखंडों में बिजली की काफी कम आपूर्ति की जा रही है. बिजली की आपूर्ति लचर रहने से उपभोक्ताओं को ऊमस […]
ऊमस भरी गरमी में लोगों का जीना हुआ मुहाल
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में बिजली की आपूर्ति काफी लचर हो गयी है. नवगछिया नगर सहित सभी प्रखंडों में बिजली की काफी कम आपूर्ति की जा रही है. बिजली की आपूर्ति लचर रहने से उपभोक्ताओं को ऊमस भरी गरमी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नवगछिया नगर क्षेत्र में सोमवार की सुबह से देर शाम तक महज 6 घंटे ही बिजली दी गयी थी, जबकि नवगछिया ग्रामीण क्षेत्र में भी कमोबेश यही स्थिति रही. बिहपुर, नारायणपुर, खरीक, गोपालपुर, रंगरा प्रखंडों की भी यही स्थिति है. बिजली के अभाव में बिजली आधारित उद्योग धंधे पूरी तरह से ठप हो गये हैं.
नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, प्रकाश राय, घनश्याम यादव, शाहिद रजा, अजय कुमार सिंह, अनुज कुमार चौरसिया, कुणाल कुमार गुप्ता आदि ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग बिजली विभाग के पदाधिकारियों से की है.
जिला पार्षद ने दी आंदोलन की चेतावनी : खरीक में बिजली की लचर आपूर्ति से मिर्जापुर गांव में कपड़ा उद्योग पूरी तरह से ठप हो गया है. खरीक उत्तरी के जिला पार्षद कांग्रेस नेता गौरव राय ने कहा कि खरीद में बिजली की लचर आपूर्ति से उपभोक्ताओं में आक्रोश है. जल्द ही अगर निर्बाध 20 घंटे बिजली नहीं दी गयी, तो वह आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement