लेकिन कुछ माह पहले सरकार द्वारा भागलपुर परिवहन निगम को नयी बसें मुहैया करायी जा रही है. पिछले माह सरकार द्वारा कुछ बसें मुहैया करायी गयी थी जिसमें से चार बस भागलपुर के नवगछिया, नारायणपुर, तिनटंगा, अमरपुर रूट में चलायी जा रही हैं. पिछले माह के अंतिम सप्ताह में सरकार द्वारा डिपो को छह और नयी बसें मुहैया करायी गयी हैं. ये बस भागलपुर डिपो में आ गयी हैं. इसी माह से इन बसों का परिचालन भी शुरू हो जायेगा. प्रमंडलीय प्रबंधक की ओर से बस के परमिट को लेकर परिवहन प्राधिकार को बस के कागजात के साथ आवेदन दिया गया है. दो से चार दिनों में परमिट आ जाने के बाद बस का परिचालन शुरू हो जायेगा.
Advertisement
धौरैया व तारापुर रूट पर चलेगी छह नयी बसें
भागलपुर: पथ परिवहन निगम भागलपुर में सरकार की ओर से नयी बसें मुहैया करायी जा रही है जो ऐसी के लिए चलेंगी जहां निगम की बसें नहीं जा रही थी या कई सालाें से बंद थी. पिछले कई सालों से धौरैया और तारापुर रूट पर परिवहन निगम की बस का परिचालन बंद थी क्योंकि बसों […]
भागलपुर: पथ परिवहन निगम भागलपुर में सरकार की ओर से नयी बसें मुहैया करायी जा रही है जो ऐसी के लिए चलेंगी जहां निगम की बसें नहीं जा रही थी या कई सालाें से बंद थी. पिछले कई सालों से धौरैया और तारापुर रूट पर परिवहन निगम की बस का परिचालन बंद थी क्योंकि बसों की संख्या कम थी.
धौरेया, बांका व तारापुर रूट में चलेगी बसें : कई साल से धोरैया और तारापुर के लिए परिवहन निगम की बसों का परिचालन बंद था जिससे इस ओर के लोगों को सड़क मार्ग से अपने घरों को जाने में परेशानी तो होती ही थी, निजी बस और ऑटो से भाड़ा भी अधिक लगता था. लेकिन अब नयी बस के परिचालन से यात्रा सुगम और सस्ता हो जायेगा. डेढ़ से दो घंटे में इन तीनों रूट की यात्रा हो जायेगी. इन रूटों के भाड़ा को भी परमिट मिलने के तय की लिया जायेगा. वहीं विभाग ने इन रूटों का भाड़ा लगभग तय कर लिया गया है.
इसी माह से बांका, धोरैया और तारापुर रूट में बस का परिचालन शुरू हो जायेगा. परमिट के लिए परिवहन प्राधिकार में आवेदन दे दिया गया है. भागलपुर से तारापुर रूट में बस का परिचालन हो रहा है. पहले तारापुर रूट में मुंगेर डिपो से बस का परिचालन होता था. दो दिन में भाड़ा और सम-सारिणी तय कर ली जायेगी.
देवेश कुमार चौरसिया, प्रतिष्ठान अधीक्षक भागलपुर बस डिपो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement