10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रमजानीपुर पंचायत के विसनपुर गांव में हुई घटना, गंड़ासे से वार कर किशोर की हत्या

कहलगांव: शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रमजानीपुर पंचायत के विसनपुर गांव के विनोद यादव के पुत्र सौरभ कुमार यादव (17) की बुधवार देर रात लगभग 12 बजे गंड़ासे से हत्या कर दी. हत्यारों ने धारदार गंड़ासे से तीन वार किये हैं. गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव से सटे विसनपुर मोड़ के पास एनएच 80 किनारे […]

कहलगांव: शिवनारायणपुर थाना अंतर्गत रमजानीपुर पंचायत के विसनपुर गांव के विनोद यादव के पुत्र सौरभ कुमार यादव (17) की बुधवार देर रात लगभग 12 बजे गंड़ासे से हत्या कर दी. हत्यारों ने धारदार गंड़ासे से तीन वार किये हैं. गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव से सटे विसनपुर मोड़ के पास एनएच 80 किनारे एक खेत में उसका शव देखा, तो उसके घरवालों को जानकारी दी. देखते ही देखते शव देखने आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. शिवनारायणपुर थाना को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल भी अपने सुरक्षा गार्ड के साथ पहुंचे.

छानबीन के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता का सहारा लिया. दोपहर लगभग डेढ़ बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. युवक की गरदन, कान व गले पर गंड़ासे से प्रहार किया गया है. पुलिस को आशंका है कि हत्या में चार-पांच लोग शामिल हो सकते हैं.

विसनपुर मोड़ पर पान की गुमटी चलाता था सौरभ. मृतक विनोद यादव के तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा था. उसे एक बड़ी बहन व एक छोटी बहन भी है. पिछले वर्ष ही उसने मैट्रिक की परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की थी. उसकी आंख अचानक खराब हो गयी थी, जिस कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाया. इसलिए वह विसनपुर मोड़ पर ही पान की गुमटी चलाने लगा. घरवालों ने कहलगांव, एनटीपीसी,भागलपुर, नेपाल के डॉक्टरों से उसकी आंख दिखायी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. परिवार के लोग उसे कोलकाता ले जाने वाले थे.
रात 10 बजे तक गुमटी पर थे पिता-पुत्र. मृतक के पिता विनोद यादव ने बताया कि विसनपुर मोड़ पर हनुमान मंदिर प्रांगण में हर साल रामधुन का आयोजन होता है. रात में भंडारे का आयोजन था, जिसमें मैं शाम से ही व्यस्त था. रात करीब 10:30 बजे तक मैं अपनी पानी गुमटी के पास ही था. फिर मैं घर चला गया. रात में सौरभ के घर नहीं लौटने पर सोचा कि शायद वह रामधुन में होगा.
मंदिर में राम-राम, इधर अपराधी चला रहे थे सौरभ पर गंड़ासा. विसनपुर मोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित रामाधुन में राम नाम का जाप हो रहा था. दूसरी ओर लगभग 50 कदम की दूरी पर अरहर कटे खेत में हत्यारे सौरभ पर गंड़ासे बरसा रहे थे.
कहते हैं एसडीपीओ. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
खोजी कुत्ता पहुंचा गांव. मृतक के परिवार वालों और ग्रामीणों की मांग पर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने भागलपुर से एक खोजी कुत्ता मंगाया. खोजी कुत्ता शव को सूंघने के बाद सीधे मृतक के गांव विसनपुर जा पहुंचा.
सौरभ उपयोग कर रहा था पिता का मोबाइल
सौरभ पिछले चार दिन से अपना मोबाइल खराब होने के कारण अपने पिता का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था. मोबाइल हत्या के बाद से गायब है. पुलिस को आशंका है कि हत्यारे उसका मोबाइल भी ले गये हैं. सौरभ का खराब मोबाइल उसकी पान गुमटी पर ही पड़ी है. उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
परिवारवालों ने की हत्यारों को पकड़ने की मांग
मृतक के पिता विनोद यादव, भाई सरयुग उर्फ राजकुमार यादव, सचिन यादव, मां व छोटी बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता ने कहा कि मेरे बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी. हत्यारों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करे.
बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका था सौरभ
पुलिस सूत्रों और ग्रामीणों के अनुसार सौरभ कुछ साल पहले बाइक चोरी के मामले में पकड़ाया था. उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि एनएच 80 किनारे अपनी पान की गुमटी से वह अपराधियों से भी संपर्क बनाये रखता था. पुलिस मृतक की आपराधिक कुंडली भी खंगालने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें