दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के साथ भारी संख्या में महिलाएं व युवतियां नाचते-गाते विसर्जन घाट तक पहुंची और विसर्जन के बाद ही लौटी. मौके पर सचिव सुब्रतो मोइत्रा, प्रो अमिता मोइत्रा, संजय घोष, निरुपम कांति पाल, उत्तम देवनाथ, शिप्रा मोइत्रा, अनिता दास, नमिता पाल, केया साहा, संध्या कर्मकार आदि उपस्थित थी. भागलपुर बासंती पूजा कमेटी की ओर से निकाली गयी विसर्जन शोभायात्रा को डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, दुर्गा पूजा महासमिति की अध्यक्ष अनिता सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा, अभय घोष सोनू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर अध्यक्ष सोमित्र घोष, सचिव शांतनु गांगुली, मेढ़पति अशोक सरकार, सरिता दत्त सरकार, अपर्णा गांगुली, माला गांगुली, तंद्रा मित्रा, सुमन सोनी, संगीता तिवारी, श्वेता सिंह, श्वेता सुमन, पंपा घोष, अपर्णा गांगुली आदि मौजूद थे.
Advertisement
कहीं कलश, तो कहीं प्रतिमा का विसर्जन
भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को चैत्र नवरात्र पर विजया दशमी का पूजन धूमधाम से हुआ. कहीं कलश, तो कहीं प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कहीं-कहीं रामनवमी पूजा पर शुरू हुए अष्टयाम का समापन भी किया गया. मानिकपुर, अलीगंज, आदमपुर, मनसकामनानाथ कर्णगढ़, मोहनपुर नरगा आदि स्थानों पर विविध आयोजन हुए. दुर्गाबाड़ी व […]
भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को चैत्र नवरात्र पर विजया दशमी का पूजन धूमधाम से हुआ. कहीं कलश, तो कहीं प्रतिमा का विसर्जन किया गया. कहीं-कहीं रामनवमी पूजा पर शुरू हुए अष्टयाम का समापन भी किया गया. मानिकपुर, अलीगंज, आदमपुर, मनसकामनानाथ कर्णगढ़, मोहनपुर नरगा आदि स्थानों पर विविध आयोजन हुए.
दुर्गाबाड़ी व छोटी दुर्गाचरण में महिलाओं ने सिंदूर खेला: दुर्गाबाड़ी व छोटी दुर्गाचरण में महिलाओं ने विजयादशमी पर सिंदूर खेला. दुर्गाबाड़ी से प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो मानिक सरकार चौक, आदमपुर, खंजरपुर होते बरारी घाट पहुंची, जहां पर माता की जयकारे के साथ प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement