10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस में स्थापित होगा एक और ओपेन जिम

भाागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी योजना के तहत फरवरी माह में चालू किये गये शहर के पहले ओपन जिम पर लाेगों की भारी भीड़ को देखते हुए भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एक और ओपेन जिम का निर्माण कराया जायेगा. यह जिम बनाये गये जिम के बगल में होगा. लेकिन इस बार पहले […]

भाागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी योजना के तहत फरवरी माह में चालू किये गये शहर के पहले ओपन जिम पर लाेगों की भारी भीड़ को देखते हुए भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एक और ओपेन जिम का निर्माण कराया जायेगा. यह जिम बनाये गये जिम के बगल में होगा. लेकिन इस बार पहले जिम जैसी अव्यवस्था नहीं होगी. नये बननेवाले जिम और पहले के जिम में सुरक्षा के लिए दो शिफ्ट में गार्ड की नियुक्ति की जायेगी.

इसके अलावा जिम की देखरेख के लिए एक कर्मी बहाल किया जायेगा. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पहले के ओपेन जिम की स्थिति और वहां व्यायाम के लिए युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस जिम का निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा. प्रभात खबर में सैंडिस के ओपेन जिम के दो मशीन के गायब होने की खबर के बाद सोमवार की रात नगर आयुक्त सह भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीइओ अवनीश कुमार सिंह ने सैंडिस कंपाउंड के ओपन जिम को जाकर देखा जो देखा कि दो मशीन वहां पर नहीं थी. एक मशीन की स्थिति खराब थी.
जिम के ऊपर लगेगा शेड
जिम की स्थिति को देखकर नगर आयुक्त ने बताया कि इस जगह पर एक और जिम का निर्माण होगा. जिम को पूरा खुला नहीं रहने दिया जायेगा. जिम के उपर बड़ा सा शेड लगाया जायेगा, ताकि गरमी, बारिश और जाड़ा में जिम करने वाले को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.
जिम की सुरक्षा के लिए किये जायेंगे इंतजाम
पहले वाले जिम की भी होगी सुरक्षा
सैंडिस कंपाउंड में ओपेन जिम बनाया गया था. लेकिन लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए एक और ओपेन जिम का निर्माण कार्य कराया जायेगा. इस बार गार्ड और केयर टेकर दोनोें की तैनाती की जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें