9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी में दो करोड़ से बनेगा नीरा इंडस्ट्रीज का भवन

भागलपुर : जिले में ताड़ आधारित इंडस्ट्रीज को स्थापित करने के लिए सरकार ने भागलपुर में नीरा इंडस्ट्रीज को मंजूरी दे दी है. भवन निर्माण विभाग इंडस्ट्रीज के लिए भवन तैयार करेगा. बरारी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 200 फीट लंबा व 163 फीट चौड़ी खाली जगह मिली है. विभाग ने नक्शा तैयार कर लिया है. भवन […]

भागलपुर : जिले में ताड़ आधारित इंडस्ट्रीज को स्थापित करने के लिए सरकार ने भागलपुर में नीरा इंडस्ट्रीज को मंजूरी दे दी है. भवन निर्माण विभाग इंडस्ट्रीज के लिए भवन तैयार करेगा. बरारी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 200 फीट लंबा व 163 फीट चौड़ी खाली जगह मिली है. विभाग ने नक्शा तैयार कर लिया है. भवन परामर्श केंद्र जैसा होगा. भवन के निर्माण पर लगभग दो करोड़ पांच लाख रुपये की लागत आयेगी. जून तक भवन बन कर तैयार हो जायेगा और नीरा का उत्पादन होने लगेगा.

सुखनंदन सिंह एंड कंपनी के नाम खुला है फाइनांसियल बिड का टेंडर : नीरा इंडस्ट्रीज के लिए भवन निर्माण का टेंडर लगभग फाइनल हो चुका है. भागलपुर के सुखनंदन सिंह एंड कंपनी के नाम फाइ
पूर्ण शराबबंदी के बाद नीरा इंडस्ट्रीज हाजीपुर, गया, नालंदा के बाद भागलपुर में शुरू होगा. ताड़ी व्यवसाय से जुड़े समर्थ लोगों को मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा. जिले में ताड़ी से नीरा बनाने की ट्रेनिंग मिलेगी. नीरा से पेड़ा समेत अन्य उत्पादन का काम जीविका से जुड़े लोग करेंगे. बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. नीरा को एक लीटर के पैक बोतल में बेचने की तैयारी है. नीरा के विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग सुधा से कराने की योजना है. भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के सीनियर कृषि वैज्ञानिक को नोडल अफसर बनाया गया है.
भवन के लिए जगह चिह्नित, नक्शा तैयार, अगले सप्ताह से शुरू होगा काम
परामर्श केंद्र के प्रारूप में बनेगा भवन, जून से होने लगेगा नीरा का उत्पादन
नीरा इंडस्ट्रीज के लिए भवन का निर्माण बरारी के इंडस्ट्रियल क्षेत्र में होगा. टेंडर फाइनल हो गया है. फाइल पर केवल मुख्यालय की मुहर लगनी बाकी है. अगले सप्ताह से भवन का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. तीन माह में भवन बनकर तैयार होगा. भवन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र जैसा होगा.
रामाज्ञा कुमार, कार्यपालक अभियंता ,भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें