17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की समस्या को लेकर उबल रहे लोग, की बैठक

भागलपुर : वार्ड 13 के लब्बू पासी लेन में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या है. इससे परेशान लोगों ने महिला संघर्ष समिति के बैनर तले संयोजक प्रमिला देवी की अगुवायी में पैन इंडिया, बुडको और नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता समिति की संयोजक प्रमिला […]

भागलपुर : वार्ड 13 के लब्बू पासी लेन में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या है. इससे परेशान लोगों ने महिला संघर्ष समिति के बैनर तले संयोजक प्रमिला देवी की अगुवायी में पैन इंडिया, बुडको और नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता समिति की संयोजक प्रमिला देवी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में प्रमिला देवी ने कहा कि परबत्ती के लब्बू पासी लेेन में पानी की घोर समस्या है. नगर आयुक्त इस समस्या का समाधान जल्द करें.

उन्होंने कहा कि जिनके घरों में मोटर लगा है वो खींच लेते हैं और लोग पानी की समस्या से वंचित हो जाते हैं. बैठक में छात्र रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार राजा ने कहा कि पैन इंडिया और बुडको कंपनी द्वारा पानी की समस्या का समाधान अविलंब किया जायेे. परवत्ती के वार्ड 13 की लगभग 15 हजार की आबादी है. बैठक में लब्बू पासी लेन में पाइप भी बिछाने की मांग की गयी. बैठक में एक स्वर में कहा गया कि अगर हमलोगों की मांग जल्द नहीं मानी गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. बैठक में महेश दास, ललन मंडल, पप्पू मंडल, रंजीत मंडल, चंदन मंडल, ज्योतिष मंडल, मीरा देवी, रजनी, वीणा, पूनम, मंगली, उपेंद्र रजक, महेश साह, पंकज, सियोगी, मो खुर्शीद आलम, शंकर, अमित, सोनू, जगतेंद्र साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें