गोपालपुर : शिक्षक की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कुछ दिन पहले बेखौफ अपराधियों ने कटाव निरोधी कार्य करवा रहे ठेकेदार के कैंप कार्यालय पर सरेशाम फायरिंग व लूटपाट कर दहशत फैलाया. दोनों ही मामले में पीड़ितों द्वारा गोपालपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी,
लेकिन अभी तक दोनों ही मामले में पुलिस द्वारा किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ठेकेदार के कैंप कार्यालय में फायरिंग मामले में पुलिस इनामी शातिर कमांडो यादव व उसके गुर्गे नामजद हैं, तो शिक्षक हत्याकांड में भी कमांडो गिरोह के सचिन वगैरह की संलिप्तता बतायी जा रही है.