महाअष्टमी . जगह-जगह भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
Advertisement
दुर्गा मंदिरों में उमड़ी भीड़, रामनवमी आज
महाअष्टमी . जगह-जगह भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सुलतानगंज : वासंतिक नवरात्र के महाअष्टमी पर दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना को भक्तों की भीड़ मंगलवार को उमड़ी. प्रखंड के मसदी, पीपरा, पत्थर वाली दुर्गा स्थान, नयी दुर्गा स्थान, चौक बाजार, शाहाबाद, महेशी मोतीचक आदि स्थानों पर मां दुर्गा की आराधना के लिए भक्तों की भीड़ […]
सुलतानगंज : वासंतिक नवरात्र के महाअष्टमी पर दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना को भक्तों की भीड़ मंगलवार को उमड़ी. प्रखंड के मसदी, पीपरा, पत्थर वाली दुर्गा स्थान, नयी दुर्गा स्थान, चौक बाजार, शाहाबाद, महेशी मोतीचक आदि स्थानों पर मां दुर्गा की आराधना के लिए भक्तों की भीड़ दिन भर रही. आस्था,श्रद्धा के साथ महाअष्टमी व्रत करते हुए लोगों ने मां दुर्गा से मनोवांछित फल की कामना की. महिलाओं ने व्रत रख पूजा-अर्चना किया, नवमी को कुमारी कन्याओं को भोजन करा कर पारण करेगी.
बुधवार को महानवमी मनाया जायेगा. मानस संस्थान अजगैवीनाथ धाम में 24 घंटे का अखंड रामचरित मानस पाठ राम मंदिर ध्वजागली में हो रही हैं. अजगैवीनाथ मंदिर में रामनवमी की तैयारी की जा रही है. जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
दूसरी ओर चैती दुर्गापूजा के महाअष्टमी को लेकर नवादा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. देर शाम यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंडाली चैती दुर्गा समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सचिव वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी थी.
मंगलवार को महाअष्टमी पर काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ डलिया चढ़ाने के लिए उमड़ी थी. तीन दिनों तक यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. पीपरा में महाअष्टमी को काफी भीड़ माता के दर्शन करने उमड़ी थी. बुधवार से यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. मोतीचक में भी तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाने की बात कही गयी. नयी दुर्गास्थान चौक बाजार में देर शाम भव्य महाआरती हुई.
सन्हौला प्रतिनिधि के अनुसार मां दुर्गा का पट खुलते ही प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों में माता का दर्शन करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. महियामा, खुर्दभुंड़ी और तारर दुर्गा मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ थी. मंदिर परिसर में माता की प्रतिमा स्थापना के साथ विराट मेला व रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम होगा. चैती रामनवमी को लेकर सन्हौला बाजार में सोमवार को लाल पताके व हरे बास की दुकानों पर काफी भीड़ थी. प्रखंड के सभी हनुमान मंदिरों में रंग रोगन का काम पूरा हो गया है. आज कई जगहों पर रामधुन का आयोजन होना है. मंगलवार को रामनवमी पर रात्रि में ग्रामीण कलाकार नाट्यमंचन करेंगे. अष्टमी व नवमी की रात्रि में जागरण होगा.
जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के चैनचक में चल रहे पांच दिवसीय चंडी पाठ के आयोजन के पश्चात मंगलवार को काली मां की पूजा अर्चना की गयी. मौके पर पप्पू पाठक, बिपीन बिहारी पांडेय, कन्हैया प्रसाद मिश्र, मनोज तिवारी, शंभुनाथ तिवारी, महेश लाल राय, शंकर पासवान, नरसिंह मंडल, बाबू लाल मंडल, भरत लाल पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
घोघा प्रतिनिधि के अनुसार स्टेशन रोड घोघा के पश्चिम आठगांवा काली मंदिर सिर्फ नाम का काली मंदिर है. यहां चैत्र रामनवमी में दुर्गा सप्तशती का पाठ होता है. मंदिर में शारदीय नवरात्र की पूजा नहीं होती है. स्थापना काल से ही आज तक इस मंदिर में काली की प्रतिमा स्थापित नही हुई और न ही काली की पूजा. मंदिर के शिलापट्ट पर लिखा है काली यह मंदिर पहले पुराना आठगांवा दियारा में था. काली स्थान नाट्य कला परिषद के निर्देशक विनय मंडल ने बताया की बुगी बुगी सहित तीन दिवसीय सांस्कृतिक व नाट्यमंचन कार्यक्रम होगा. मंगलवार को बच्चों का कार्यक्रम बुगी-बुगी, बुधवार को दौलत और ईमान और गुरुवार को गरीबो की बेटी नाटक का मंचन होगा.
कहलगांव प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी को लेकर कहलगांव बाजार में दिन भर रौनक दिखी. स्टेशन चौक का मुख्य चौराहा लाल झंडे से पटा रहा. फल विक्रेता भी दिन भर व्यस्त रहे. मिठाई दुकानदार लड्डू की संभावित बिक्री के हिसाब से मिठाइयां बनाते रहे. ध्वजा के लिए कच्चे बांस की जुगत में भी लाेग लगे रहे.
शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार शाहकुंड में आठवीं पूजा पर मां वागेश्वरी मंदिर का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मां वागेश्वरी मंदिर की क्षेत्र में काफी मान्यता है. मां के दर्शन से भक्तों की मुराद पूरी होती है. शाहकुंड थाना परिसर में रामनवमी पर इस वर्ष भी आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा. बजरंगबली मंदिर में ध्वजारोहण बुधवार को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement