10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई नामों के आगे रहने के बावजूद प्रदेश ने रोहित को सौंपा दायित्व

भागलपुर : पिछले एक साल से भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन के अटकलों पर रविवार को विराम लग गया. पार्टी ने संघ से जुड़े युवा नेता रोहित पांडे को भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंप दी. प्रदेश कार्यालय ने रविवार को रोहित पांडे के नाम की घोषणा की. इसके पहले शनिवार तक इस पद के लिए […]

भागलपुर : पिछले एक साल से भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन के अटकलों पर रविवार को विराम लग गया. पार्टी ने संघ से जुड़े युवा नेता रोहित पांडे को भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंप दी. प्रदेश कार्यालय ने रविवार को रोहित पांडे के नाम की घोषणा की. इसके पहले शनिवार तक इस पद के लिए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा था. इस पद की दौड़ में वर्तमान जिलाध्यक्ष अभय वर्मन और रामनाथ पासवान भी थे.

जिला में पिछले कुछ सालों से चल रही गुटबाजी और इस गुटबाजी के कारण लोकसभा और सभी विधानसभा में मिली हार को देखते हुए पार्टी से एक युवा और नये चेहरे को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो सभी को साथ लेकर चले. प्रदेश से ही विद्यार्थी परिषद प्रांत कार्यालय प्रभारी के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले रोहित ने संघ और युवा मोरचा में कई जिम्मेवारी को बखूबी निभाया. अभी वे जिला प्रभारी के रूप में अपना योगदान दे रहे थे. मूलत: जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी गांव के रहने वाले राेहित पांडे के जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी के नेताओं ने उन्हेें बधाई दी.
बधाई देने वालों में नगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, डॉ प्रीति शेखर, डॉ मृणाल शेखर, मोंटी जोशी सहित पार्टी के कई नेता शामिल हैं. नये जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है, उस दायित्व का पूरी तरह निर्वहन करूंगा. पार्टी के संगठन को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिल कर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव लेंगे.
दी बधाई : राेहित पांडे के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बधाई दी है. अर्जित शाश्वत चौबे, रामनाथ पासवान, सज्जन अवस्थी, सुधीर चौधरी, नरेश यादव, संजय हरि, सुबोध कुमार बबलू, आलोक राय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने भी बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें