शिक्षक हत्याकांड. बाबूटोला कमलाकुंड में जमीन खरीद कर बनाया था घर
Advertisement
सचिन यादव ने दी थी धमकी
शिक्षक हत्याकांड. बाबूटोला कमलाकुंड में जमीन खरीद कर बनाया था घर दम तोड़ने से पहले शिक्षक शंभु मंडल ने उनपर हमले के लिए सचिन यादव का नाम लिया था. सचिन यादव शातिर अपराधी कमांडो यादव गिरोह का सदस्य है. उसके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं. गोपालपुर : शिक्षक शंभु मंडल की हत्या का […]
दम तोड़ने से पहले शिक्षक शंभु मंडल ने उनपर हमले के लिए सचिन यादव का नाम लिया था. सचिन यादव शातिर अपराधी कमांडो यादव गिरोह का सदस्य है. उसके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं.
गोपालपुर : शिक्षक शंभु मंडल की हत्या का आरोपित सचिन यादव कम उम्र में ही अपराधी बन गया था. मवेशी व्यवसायियों से लूट, बाइक लूट, अपहरण व रंगदारी के कई मामले उस पर थाने में दर्ज हैं. उसने अपने चाचा मुखिया पति अमर यादव के मुख्य सड़क किनारे घर पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. हालांकि, मुखिया पति ने पुलिस से शिकायत नहीं की थी.
कुछ दिन पहले स्पर छह एन पर स्थित ठेकेदार के कैंप कार्यालय में हुई गोलीबारी व लूटपाट की घटना में भी इसकी संलिप्तता बतायी जा रही है.
डिमहा के अपराधियों का लिया सहयोग : मृतक के परिजनों का कहना है कि सबकुछ जानते हुए भी गांव के लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए डिमाहा के अपराधियों का भी सहयोग लिया गया था.
सचिन यादव ने दी थी जमीन नहीं लेने की धमकी : मृत शिक्षक शंभु मंडल के परिजनों के अनुसार गांव के ही सचिन यादव ने उन्हें जमीन लेने से मना किया था. सचिन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह कमांडो यादव गिरोह का सक्रीय सदस्य मना जाता है. सड़क लूट के मामले में गोपालपुर पुलिस ने पूर्व में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. शंभु मंडल की हत्या से उनके बूढ़े पिता कुलो मंडल के बुढ़ापे का सहारा छिन गया और पत्नी व चार छोटी-छोटी बेटियां बेसहारा हो गयीं.
अपराधियों ने मांगी थी रंगदारी : कुछ ग्रामीणों के अनुसार जमीन खरीदने के एवज में अपराधियों ने शंभु से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी भी कुछ दिन पहले दी गयी थी.
जमीन खरीदने से मना कर रहे थे पिता : शिक्षक शंभू मंडल के पिता कुलो मंडल ने बताया कि मैं अपने बेटे शंभु को वहां जमीन खरीदने से मना कर रहा था. क्योंकि, उस जमीन पर अपराधियों की नजर थी.
हमरो पापा के मारी देलकै हो…
दम तोड़ने से पहले लिया सचिन यादव का नाम
शातिर अपराधी कमांडो यादव गिरोह का सदस्य है सचिन यादव
शातिर अपराधी कमांडो यादव गिरोह का है सदस्य
लूट, अपहरण व रंगदारी मांगने के मामले में है आरोपित
स्पर छह एन पर ठेकेदार के कैंप कार्यालय में गोलीबारी व लूटपाट की घटना में भी था संलिप्त
शिक्षक शंभू मंडल की बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्हें चार पुत्री हैं. सबसे बड़ी बेटी आँचल (10) के अलावा आकृति, पल्लवी व मोनिका हैं. एक बेटी ननिहाल में है. तीनों बेटियां दहाड़ मार कर रो रही हैं. पड़ोस की महिलाएं उन्हें ढाढ़स बंधाने का प्रयास करती हैं तो वे विलाप करते हुए कहती हैं- हमरो पापा का मारी देलकै हो. पूरे गांव में मातम है. शिक्षक के पिता कुलो मंडल का रो-रो कर बुरा हाल है. वूद्ध पिता रोते हुए कह रहे हैं मारना ही था तो मुझे मार देते, मेरे बेटे को मारकर मेरे पूरे परिवार को अपराधियों ने बेसहारा कर दिया. पत्नी बेसुध है. वह बार-बार बेहोश हो रही है.
जद्दोजहद से संवारा था जीवन : गंगा के बाढ़-कटाव में वर्ष 2008 में बाबू टोला कमलाकुंड नदी में समा गया था. कुछ साल बाद विस्थापित ग्रामीणों ने गोपालपुर में पीर दरगाह के निकट जमीन खरीद कर बस्ती बसायी थी. मध्य विद्यालय बाबू टोला कमलाकुंड के भवन निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जमीन खरीदकर राज्यपाल के नाम निबंधन कराया था. इसी विद्यालय में शंभु मंडल नियोजित शिक्षक थे. विस्थापित होने के बाद शिक्षक शंभु मंडल का परिवार सैदपुर-वीरनगर के पास तटबंध पर झोपड़ी बनाकर रहे थे. कुछ माह पूर्व ही उन्होंने बाबू टोला कमलाकुंड में जमीन खरीद कर घर बनाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement