पहले चरण में बड़ी खंजरपुर मकबरा के बगल के महादलित बस्ती, सखीचंद घाट और वार्ड 21 के जोगसर महादलित टोला का विकास किया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी में इन इन बस्तियों का विकास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अप्रैल से इन जगहों पर काम शुरू हो जायेगा. इन बस्ती में बने शौचालय के ऊपर टंकी लगाने का भी उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने बड़ी खंजरपुर मकबरा के बगल के महादलित बस्ती के गंगा किनारे का भी विकास होगा.
इस दौरान नगर आयुक्त के साथ एनयूएलएम के अमरेंद्र कुमार, मृत्यंजय कुमार सिन्हा, राजकुमारी, सुनीता देवी और आशालता भी साथ थी. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के आठ घाटों का 107 करोड़ की राशि से विकास किया जायेगा.