14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लम बस्तियां भी होंगी स्मार्ट सिटी में शामिल

भागलपुर: स्मार्ट सिटी बनने वाले भागलपुर शहर की वैसे बस्तियों को भी स्मार्ट बनाया जायेगा जो आधुनिक सुविधाओं से वंचित हैं. स्मार्ट सिटी की योजना में इन स्लम बस्तियों को शामिल किया जायेगा. पहले चरण में शहर के तीन स्लम बस्तियों को स्मार्ट बनाया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त सह भागलपुर स्मार्ट सिटी […]

भागलपुर: स्मार्ट सिटी बनने वाले भागलपुर शहर की वैसे बस्तियों को भी स्मार्ट बनाया जायेगा जो आधुनिक सुविधाओं से वंचित हैं. स्मार्ट सिटी की योजना में इन स्लम बस्तियों को शामिल किया जायेगा. पहले चरण में शहर के तीन स्लम बस्तियों को स्मार्ट बनाया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त सह भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ अवनीश कुमार सिंह ने बड़ी खंजरपुर मकबरा के बगल के महादलित बस्ती को जाकर देखा. नगर आयुक्त ने बस्ती में बने शौचालय, मकान, रास्ते को देखा. उन्होंने कई निर्देश दिये.

पहले चरण में बड़ी खंजरपुर मकबरा के बगल के महादलित बस्ती, सखीचंद घाट और वार्ड 21 के जोगसर महादलित टोला का विकास किया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी में इन इन बस्तियों का विकास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अप्रैल से इन जगहों पर काम शुरू हो जायेगा. इन बस्ती में बने शौचालय के ऊपर टंकी लगाने का भी उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने बड़ी खंजरपुर मकबरा के बगल के महादलित बस्ती के गंगा किनारे का भी विकास होगा.

इस दौरान नगर आयुक्त के साथ एनयूएलएम के अमरेंद्र कुमार, मृत्यंजय कुमार सिन्हा, राजकुमारी, सुनीता देवी और आशालता भी साथ थी. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के आठ घाटों का 107 करोड़ की राशि से विकास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें