हर शोरूम में बढ़ी वाहनों की बिक्री, कई जगह हो गये स्टॉक खत्म
Advertisement
टू-व्हीलर शोरूम में उमड़े ग्राहक बीएस-थ्री
हर शोरूम में बढ़ी वाहनों की बिक्री, कई जगह हो गये स्टॉक खत्म भागलपुर : सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बीएस थ्री वाहनों की पाबंदी के बाद शोरूम पर गुरुवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. शोरूम से बीएस थ्री वाहनों को हटाने के लिए अलग-अलग कंपनी की ओर से […]
भागलपुर : सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बीएस थ्री वाहनों की पाबंदी के बाद शोरूम पर गुरुवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. शोरूम से बीएस थ्री वाहनों को हटाने के लिए अलग-अलग कंपनी की ओर से आशा से अधिक छूट की योजना दी गयी. टू-व्हीलर शोरूम के संचालकों के अनुसार एक-एक दिन में 100 गाड़ियों की डिलिवरी हो गयी. एक शो रूम के संचालक ने बताया कि दो दिन में 100 गाड़ियों की बिक्री हुई. उनके यहां दो से 20 हजार तक की छूट दी जा रही है. इसमें मोपेड, फोर्ट, जूपिटर, विक्टर व फिनिक्स मॉडल की गाड़ियों पर छूट दी जा रही है. सबसे अधिक फिनिक्स पर 20 हजार की छूट है,
जो आउट ऑफ स्टॉक है. एक अन्य शोरूम के जीएम ने बताया कि स्कूटर मॉडल की गाड़ियों पर 15 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसमें 12,500 रुपये कैश व अन्य का इंश्योरेंस फ्री दी जा रहा है. 65 हजार की गाड़ी 51 हजार में दी जा रही है. पेशन प्रो पर 10 हजार की छूट दी जा रही है. खरमास में भी 100 गाड़ियों की बिक्री हो गयी. एक अन्य शो रूम के संचालक ने बताया कि एक्टिवा पर उनके यहां 13,500 तक की छूट है. उनके यहां पर 10 से 18 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.
साइन पर 10 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. 31 मार्च को दोपहर दो बजे तक ही इसका लाभ मिलेगा. मार्च क्लोजिंग को लेकर फोर व्हीलर गाड़ियों पर ऑफर जारी किये गये हैं. एक शो रूम के सेल्स मैनेजर ने बताया कि मार्च क्लोजिंग से कंपनी की ओर से थ्री मिलियन ऑफर जारी किये हैं. टाटा की गाड़ी खरीदने पर चेचिस नंबर को ऑनलाइन डालना है. इसमें चार हजार से एक लाख रुपये तक निश्चित उपहार मिलना तय है. इसके अलावा अतिरिक्त कैश डिस्काउंट की सुविधा दी जा रही है. एक अन्य वाहनों के शोरूम के संचालक ने बताया कि उनके यहां पर ग्रांड आइटेन व योन पर इंश्योरेंस फ्री की सुविधा दी जा रही है. एक्सटेंट गाड़ी पर 30 हजार रुपये की छूट है. पुरानी गाड़ी से नयी गाड़ी बदलने की सुविधा है. यह ऑफर 31 मार्च तक ही जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement