भागलपुर : मारवाड़ी बहुल मोहल्ले चुनिहारी टोला, सराय, दही टोला लेन, मारवाड़ी टोला लेन, लहरी टोला, मंदरोजा, बूढ़ानाथ रोड, गुरुद्वारा रोड आदि में गुरुवार को माता गणगौर पूजन का निस्तार किया गया. चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि को उद्ययापन (विसर्जन)पूजन हुआ. मारवाड़ी समाज की नवविवाहित महिलाओं ने 17 दिनों तक लगातार भगवान शिव व उनके परिवार की पूजा-अर्चना राजस्थानी रीति-रिवाज से की थी. सराय की राधा सलामपुरिया ने बताया कि मिट्टी के पात्र में पांच प्रतिमा बनायी थी.
चुनिहारी टोला की निधि जोशी, पूजा वर्मा, प्रीति जोशी ने बताया कि आज के ही दिन सिंधाड़ा पर्व मनाया गया. शाम को बरारी गंगा घाट में प्रतिमा विसर्जित कर दी गयी. इससे पहले बाजार क्षेत्र में प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने बताया कि सुहाग की रक्षा के लिए माता गणगौर की पूजन करते हैं.