तैयारी. डीएम व एसएसपी आज लेंगे जायजा, डीडीसी ने किया निरीक्षण
Advertisement
ट्रैफिक प्लान जारी, काम युद्ध स्तर पर
तैयारी. डीएम व एसएसपी आज लेंगे जायजा, डीडीसी ने किया निरीक्षण दो व तीन अप्रैल के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार तमाम पदाधिकारियों के साथ कहलगांव के विक्रमशिला खुदाई स्थल पर जायेंगे. भागलपुर : मुख्य सचिव स्तर से मिले निर्देश को लेकर […]
दो व तीन अप्रैल के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन की तैयारी का जायजा लेने गुरुवार को डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार तमाम पदाधिकारियों के साथ कहलगांव के विक्रमशिला खुदाई स्थल पर जायेंगे.
भागलपुर : मुख्य सचिव स्तर से मिले निर्देश को लेकर तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने दौरा किया. उन्होंने सभी तैयारी तय समय पर खत्म होने का दावा किया. हेलीपेड तैयार होने व बैरिकेडिंग का काम शुक्रवार तक पूरा होने की बात कही. उन्होंने हेलीपेड की जमीन को लेकर मुआवजा वितरण का काम बुधवार को नहीं होने की बात कही. उन्होंने भरोसा दिया कि राशि निकासी हो गयी है और गुरुवार को वितरण कर देंगे. चर्चा है कि हेलीपेड निर्माण में कुछ पेड़ काटे गये थे. मुआवजा में पेड़ की भी गणना की जायेगी.
10 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की मांग : डीएम ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की मांग सामान्य प्रशासन से की है. यह पदाधिकारी एक से तीन अप्रैल तक रहेंगे.
मंत्रिमंडल सचिवालय को भेजी गयी मंच की योजना : जिला प्रशासन ने दो व तीन अप्रैल के राष्ट्रपति दौरे को लेकर योजना तैयार कर ली. इस योजना को मंत्रिमंडल सचिवालय भेजा गया है. योजना में राष्ट्रपति के साथ मंच पर बैठनेवाले अतिथियों का उल्लेख है. मंच पर बीच में राष्ट्रपति व राज्यपाल रहेंगे. राष्ट्रपति के बगल में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, सांसद बुलो मंडल, विधायक सदानंद सिंह व रामविलास पासवान बैठेंगे. राज्यपाल के बगल में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी, विधायक जयप्रकाश नारायण यादव, सांसद निशिकांत दूबे व पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन रहेंगे.
बीएसएनएल को नेटवर्क के लिए दिया प्रस्ताव : विक्रमशिला विवि, खुदाई स्थल परिसर व आसपास के क्षेत्र में बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं है. इस कारण वहां पर काम में व्यवधान आ रहा है. दो व तीन अप्रैल के प्रस्तावित दौरे के लिए वहां पर कंट्रोल रूम व अन्य चीजे बननी है.
पीएचइडी प्रमंडल पूर्वी के प्रति नाराजगी : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सशस्त्र पुलिस बल के ठहराव को लेकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का जिम्मा पीएचइडी प्रमंडल पूर्वी को दिया गया था. इस मामले में मंगलवार की बैठक में कोई अधिकारी नहीं आये. उनके कार्यप्रणाली पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए कहा.
ट्रैफिक प्लान
कहलगांव एनएच-80 से लगभग एक किमी चलने के बाद अनादीपुर मोड़ से सभा स्थल तक वाया कासंडी ओरियप से आनेवाले दो पहिया/चार पहिया वाहन मध्य विद्यालय अंतीचक के प्रांगण में निर्मित पार्किंग स्थल में रहेंगे.
मध्य विद्यालय अंतीचक के बाहर ड्राप गेट का निर्माण, जिसके आगे सभी आवश्यक सेवाओं के वाहन, प्रशासन के वाहन व पास निर्गत वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे. अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
मध्य विद्यालय अंतीचक के पास ड्राप गेट के आगे दुर्गा स्थान के बगल में अवस्थित पार्किंग स्थल में आवश्यक सेवाओं के वाहन, प्रशासन के वाहन व पास निर्गत वाहन प्रवेश करेंगे.
आम लोगों के लिए सुबह नौ बजे के बाद मध्य विद्यालय अंतीचक के बाहर ड्राप गेट में प्रवेश वर्जित रहेगा.
कहलगांव एनएच-80 से 10 किमी विक्रमशिला स्टेशन से विशनपुर होकर आनेवाली(दो पहिया व चार पहिया) वाहन के लिए चांदनी चौक के पास परती भूखंड व बगीचे में पार्किंग स्थल होगा.
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अंतीचक के पहले सड़क के दोनों तरफ आवश्यक सेवाओं के वाहन, प्रशासन के वाहन व पास निर्गत वाहन की पार्किंग.
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अंतीचक के पास ड्राप गेट जिसके आगे किसी प्रकार के वाहन का परिचालन वर्जित रहेगा.
दो अप्रैल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
शाम 4.40 बजे: कहलगांव एनटीपीसी में हेलीकॉप्टर से आगमन.
शाम 4.50 बजे: हेलीपेड से राष्ट्रपति रवाना.
शाम 4.55 बजे: एनटीपीसी के मानसरोवर गेस्ट हाउस में राष्ट्रपति का ठहराव.
तीन अप्रैल
सुबह 10 बजे : एनटीपीसी के मानसरोवर गेस्ट हाउस से राष्ट्रपति रवाना.
सुबह 10.15 बजे: एनटीपीसी हेलीपेड से राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर रवाना.
सुबह 10.35 बजे : विक्रमशिला हेलीपेड पर राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर का आगमन.
सुबह 10.50 बजे : राष्ट्रपति का विक्रमशिला खुदाई स्थल पर आगमन.
सुबह 10.50 बजे से 11.10 तक: भग्नावेष का अवलोकन.
सुबह 11.10 बजे: विक्रमशिला सिटी म्यूजियम के लिए रवाना.
सुबह 11.12 से 11.20 बजे तक: सिटी म्यूजियम का अवलोकन.
सुबह 11.20 बजे: सिटी म्यूजियम से रवाना.
सुबह 11.24 से 12.05 तक : लोगों को संबोधन.
(इसमें सुबह 11.25 में राष्ट्र गान, सुबह 11.26 से 11.28 तक संतोष दुबे का स्वागत भाषण, विधायक अजय मंडल व जिप अध्यक्ष अनंत साह उर्फ टुनटुन साह का प्रतिनिधि के तौर पर स्वागत भाषण होगा.)
सुबह 11.30 बजे से 11.32 तक: व्यापार संगठन के प्रतिनिधि के रूप में चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ व जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू का स्वागत भाषण.
सुबह 11.32 बजे से 11.34 बजे तक : बंग साहित्य परिषद के डॉ अमिता मोल्ट्रा व डॉ सोमेन कुमार चटर्जी का स्वागत भाषण.
सुबह 11.34 बजे से 11.36 बजे तक: प्रेस क्लब ऑफ ईस्टर्न बिहार का पुस्तक प्रस्तुतीकरण.
सुबह 11.36 बजे से 11.38 बजे तक: राजीव सिद्धार्थ का भाषण.
सुबह 11.34 बजे से 11.48 बजे तक: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन, कहलगांव विधायक सदानंद सिंह, सांसद बुलो मंडल व मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री दो-दो मिनट का भाषण देंगे.
सुबह 11.48 बजे से दोपहर 12.02 बजे: राष्ट्रपति का भाषण.
सुबह 12.02 से 12.04 बजे तक: राजीव प्रताप रुढ़ी का धन्यवाद भाषण.
दोपहर 12.20 बजे: विक्रमशिला से गोनूधाम के लिए रवाना.
बैरिकेडिंग व चेकपोस्ट
सत्कार चौक से अनुमंडल परिसर के अंतिम छोर(पुल के पास)
अनुमंडल परिसर से सिंचाई भवन के अंतिम छोर बजरंगबली मंदिर के पास.
सिंचाई विभाग भवन से गांगुली पार्क चौक
अनादीपुर चौक बटेश्वर स्थान रोड होते हुए नंदगोला मोड़ पर.
अनादीपुर चौक से विक्रमशिला स्टेशन(विशनपुर मोड़ एनएच)
विक्रमशिला स्टेशन(विशनपुर मोड़) से परशुरामचक मोड़
परशुरामचक मोड़ से खुदाई स्थल विक्रमशिला ड्राप गेट.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement