चोरी गयी मूर्ति का नहीं मिला सुराग, ग्रामीणों में मायूसी

घोघा : ओलपुरा शिवालय से रविवार की रात चोरी गयी भगवान बुद्ध की दुर्लभ व बेशकीमती मूर्ति का अबतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. इससे ग्रामीणों में निराशा बढ़ती जा रही है. ग्रामीण राजेंद्र मंडल, दिवाकर कुमार, गोपी कुमार, प्रमोद कुमार,रविंदर साह आदि ने बताया कि ग्रामीण काफी दुखी हैं. मूर्ति का पता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 30, 2017 4:41 AM

घोघा : ओलपुरा शिवालय से रविवार की रात चोरी गयी भगवान बुद्ध की दुर्लभ व बेशकीमती मूर्ति का अबतक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. इससे ग्रामीणों में निराशा बढ़ती जा रही है. ग्रामीण राजेंद्र मंडल, दिवाकर कुमार, गोपी कुमार, प्रमोद कुमार,रविंदर साह आदि ने बताया कि ग्रामीण काफी दुखी हैं. मूर्ति का पता लगाने के लिए हमलोग भदेर पहाड़ व कहलगांव के चारोधाम के संतों का भी सहारा ले रहे हैं. मंदिर के पुजारी लालबाबा का कहना है कि 11 साल से मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. हम प्रभु से प्रार्थना कर रहे हैं कि चोरों की सदबुद्धि दे और मंदिर की मूर्ति वापस दे दे. इधर घोघा के थाना प्रभारी वैद्यनाथ पाठक वैदिक ने कहा मूर्ति बरामदगी के लिए छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version