23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों महिलाओं ने मनाया दीपोत्सव

कैंप बिहार की ओर से कोतवाली चौक पर महिलाओं ने रंगोली सजा कर नववर्ष मनाया. इस दौरान दीप प्रज्वलित की गयी. कार्यक्रम का संचालन डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने किया. मौके पर अध्यक्ष डाॅ मृणाल शेखर, संरक्षक प्रो रवींद्र सिंह, सचिव पिंकी सिंह, अनिता कौशिक, पूनम तिवारी, अरुणिमा सिंह, शबाना दाऊद, चंदना चौधरी, श्वेता […]

कैंप बिहार की ओर से कोतवाली चौक पर महिलाओं ने रंगोली सजा कर नववर्ष मनाया. इस दौरान दीप प्रज्वलित की गयी. कार्यक्रम का संचालन डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने किया. मौके पर अध्यक्ष डाॅ मृणाल शेखर, संरक्षक प्रो रवींद्र सिंह, सचिव पिंकी सिंह, अनिता कौशिक, पूनम तिवारी, अरुणिमा सिंह, शबाना दाऊद, चंदना चौधरी, श्वेता सुमन, अमरजीत यादव, महावीर झुनझुनवाला, दीपक साह, मंजू देवी, साजन शर्मा आदि उपस्थित थे.

नवगछिया : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत् 2074 के आगमन पर बुधवार को आरएसएस की ओर से कटरिया के सधुआ दुर्गा मंदिर प्रांगण में हिंदू नववर्ष मनाया गया. इस अवसर पर विशेष शाखा लगायी गयी. पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा अपनी संस्कृति को जीवंत रखने के लिए आज का दिन सभी को याद रखना चाहिए. स्वयंसेवक राजकिशोर आर्य ने कहा स्वामी विवेकानंद कहते थे यदि भारतीय सभ्यता व संस्कृति को जानना है, तो हिंदू सभ्यता व संस्कृति जानें.
स्वयंसेवक चंद्रगुप्त कुमार ने कहा आज के दिन हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत् की शुरुआत राजा विक्रमादित्य ने की थी. स्वयंसेवक विभाष चंद्र विभूति ने कहा आज के दिन ही भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ था. आयरलैंड में धूम्रपान निषेध के लिए आज ही का दिन चुना गया था. स्वयंसेवक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने देश के युवाओं से भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा की अपील की. इस अवसर पर अनुपम भारती, अश्विनी कुमार, इंद्र देवपाल आदि मौजूद थे.
गोपालपुर प्रतिनिधि के अनुसार हिंदी नववर्ष को लेकर भगवा झंडे से पूर क्षेत्र पट गया. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने संघ संस्थापक डाॅ केशव राव बलिराम राव हेडगेवार की जयंती मनायी. सुलतानगंज प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय नववर्ष पर सुलतानगंज में आरएसएस द्वारा नयी सीढ़ी घाट से पथ संचलन निकाला गया. नगर भ्रमण करते हुए मिर्जापुर शाखा जाकर संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि टीएनबी कॉलेज भागलपुर के रसायन विभाग के प्राध्यापक सह जिला संचालक प्रो राणा प्रताप सिंह थे. अध्यक्षता सेवानिवृत्त इं जनार्दन प्रसाद साह ने की. बौद्धिक कार्यक्रम में वर्ष प्रतिपदा व संघ के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति को युवा नहीं भूलें. मुख्य शिक्षक की भूमिका में पंकज कुमार व जीवक कुमार थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सेवा प्रमुख जीवन रत्न कुशवाहा, विस्तारक मनीष कुमार, नगर कार्यवाह विश्वनाथ चौधरी, खंड कार्यवाह प्रवीण कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार, राजा कुमार, अजीत कुमार, विजय विश्वास, पुष्कर किसन आदि की अहम भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ चौधरी ने किया. स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर से निकला पथ संचलन : स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर नारायणपुर में हिंदी नववर्ष के मौके पर प्रधानाध्यापक शिवशंकर सिन्हा के नेतृत्व में पथ संचालन निकाला गया.
घोड़े पर राजा विक्रमादित्य, महाराणा प्रताप तथा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आकर्षक झांकी के साथ छात्र-छात्रा व शिक्षक चल रहे थे. पथ संचालन मधुरापुर बाजार और बलाहा नारायणपुर होते हुए वापस विद्यालय लौटा. यहां नववर्ष पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष सकलदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के ही दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.आज ही के दिन यानी एक चैत्र को नवरात्र का प्रारंभ होता है. साथ ही राजा विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की भी शुरुआत की थी. प्रधानाध्यापक ने बताया भगवान राम का राज्याभिषेक इसी दिन हुआ था. महर्षि दयानंद सरस्वती ने भी आर्य समाज की स्थापना आज ही के दिन की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें