नवयुवकों ने संभाला मोरचा, जलने से बची किसानों की फसल
Advertisement
ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग, नहीं पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी
नवयुवकों ने संभाला मोरचा, जलने से बची किसानों की फसल फोटो नवगछिया : नवगछिया के राजेंद्र कॉलानी दुर्गा मंदिर के सामने खेत के बीचोंबीच लगे ट्रांसफाॅर्मर में देर शाम आग लग गयी. आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी. फायरब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए राजेंद्र कॉलानी […]
फोटो
नवगछिया : नवगछिया के राजेंद्र कॉलानी दुर्गा मंदिर के सामने खेत के बीचोंबीच लगे ट्रांसफाॅर्मर में देर शाम आग लग गयी. आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी. फायरब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए राजेंद्र कॉलानी तक तो पहुचीं, मगर रास्ता छोटा होने से दमकल की गाड़ी आग लगे ट्रांसफाॅर्मर तक नहीं पहुंच पायी. नवगछिया बाजार के भाजयुमो नेता कुणाल कुमार गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ अग्निशमन यंत्र लेकर स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आग पर जल्दबाजी में काबू नहीं पाया गया होता तो बड़े भूभाग में तैयार खड़ी फसल तबाह हो जाती
और उन लोगों को बड़ा घटा होता. जिस ट्रांसफाॅर्मर में आग लगी उसके सामने अरुण कुमार राय का खेत है जिसमें गेहूं की फसल लगी है. आग लगने के बाद फसल को बचाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा बालू डालकर जमीन पर गिरने वाले आग को बुझाया जा रहा था, लेकिन यह प्रयास निरर्थक था. स्थानीय लोगों का कहना था कि ट्रांसफाॅर्मर की देखभाल नहीं होने से ट्रांसफाॅर्मर में आग लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से बड़ी आबादी की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement