पासपोर्ट कार्यालय में लिया जायेगा ऑनलाइन आवेदन और होगा भौतिक सत्यापन, प्रिंट होकर आयेगा पटना से डाक के जरिये
Advertisement
जिले में पासपोर्ट ऑफिस शुरू
पासपोर्ट कार्यालय में लिया जायेगा ऑनलाइन आवेदन और होगा भौतिक सत्यापन, प्रिंट होकर आयेगा पटना से डाक के जरिये भागलपुर के सांसद बुलो मंडल ने िकया उद्घाटन भागलपुर : प्रधान डाकघर में शनिवार को सांसद शैलेश कुमार ऊर्फ बुलो मंडल ने पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन माैके पर कहा कि भागलपुर के लोगों को यह पासपोर्ट […]
भागलपुर के सांसद बुलो मंडल ने िकया उद्घाटन
भागलपुर : प्रधान डाकघर में शनिवार को सांसद शैलेश कुमार ऊर्फ बुलो मंडल ने पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन माैके पर कहा कि भागलपुर के लोगों को यह पासपोर्ट ऑफिस समर्पित है. यह पासपोर्ट ऑफिस सौगात के रूप में खुला है. अब पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों को जटिल प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ेगा. पासपोर्ट सेवा में बिचौलियों के लिए भी कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को बाहर जाने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि चिट्ठी-पतरी की जगह मोबाइल ने ले ली है.
इससे धीरे-धीरे डाकघर की पहचान कम हो गयी है. मगर, पासपोर्ट कार्यालय खुलने से डाकघर की पहचान भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री से मिलकर और पत्राचार कर भागलपुर में पासपोर्ट कार्यालय खुलवाया गया है. मौके पर रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर श्री सिन्हा ने कहा कि इच्छुक लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पटना नहीं जाना पड़ेगा. इसकी शुरुआत हो गयी है. डाक अधीक्षक श्री डीके झा ने कहा कि डाकघर में एक ही छत के नीचे बैंकिंग, बीमा, सीओडी, मेल डिलिवरी आदि सेवा दे रही है.
अब पासपोर्ट सेवा भी आरंभ कर दी गयी है. भागलपुर सहित बांका, जमुई व मुंगेर जिले के लोगों को भी यहां से पासपोर्ट सेवा मिलेगी. बीएसएनएल के महाप्रबंधक रमेश प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग और बीएसएनएल एक-दूसरे के साथ में थे. जिस तरह से डाक विभाग सुदूर गांव में लोगों को सेवा-सुविधा उपलब्ध करा रही है, उसी तरह से बीएसएनएल भी मोबाइल, लैंड लाइन, ब्रॉड बैंक, लीज लाइन आदि सेवा दे रही है. इससे पूर्व सांसद श्री बुलो मंडल, रिजनल पासपोर्ट ऑफिसर
शत्रुघ्न सिन्हा, डाक अधीक्षक दिलीप कुमार झा, पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जला कर पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके पूर्व रीजनल पासपोर्ट कार्यालय, पटना और डाक विभाग के अधिकारियों ने सांसद को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर पासपोर्ट अधीक्षक मनोज राय, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, सांसद प्रवक्ता संजय यादव, मो चांद आदि सहित डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
खिरीबांध के मो रेहान बने पहले आवेदक : उद्घाटन के साथ प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय का संचालन शुरू हो गया है. पहले दिन शनिवार को पहला आवेदन करनेवाले खिरीबांध के मो रेहान हैं. उद्घाटन के 10 मिनट में पासपोर्ट के लिए जिले भर से लगभग 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन मिलने के साथ प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
एक दिन में लिये जायेंगे अधिकतम 50 आवेदन
पासपोर्ट ऑफिस के लिए रीजनल पासपोर्ट ऑफिस, पटना से तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्यालय में एक दिन में अधिकतम 50 आवेदन लिये जायेंगे. यहां इसका भौतिक सत्यापन होगा और पासपोर्ट प्रिंट पटना में होगा. पासपोर्ट डाक विभाग के स्पीड पोस्ट से आवेदक के घर पर पहुंचेगा. फिलहाल, यह व्यवस्था कुछ दिनों के लिए अस्थायी तौर पर है. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के साथ भौतिक सत्यापन और पासपोर्ट प्रिंट होने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement