खरीक के तेलघी की निवाी प्रीति देवी को कटिहार के फलका स्थित ससुराल में केरोसिन छिड़क कर जला दिया
Advertisement
विवाहिता को जला कर मार डाला
खरीक के तेलघी की निवाी प्रीति देवी को कटिहार के फलका स्थित ससुराल में केरोसिन छिड़क कर जला दिया भागलपुर : नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी की रहनेवाली विवाहिता प्रीति देवी को कटिहार के फलका के चांदपुर स्थित उसके ससुराल में केरोसिन छिड़क कर जला डाला. इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो […]
भागलपुर : नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के तेलघी की रहनेवाली विवाहिता प्रीति देवी को कटिहार के फलका के चांदपुर स्थित उसके ससुराल में केरोसिन छिड़क कर जला डाला. इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी. प्रीति के परिजनों ने उसके पति सुमीत पोद्दार उर्फ बबलू और ससुराल के अन्य परिजनों पर दहेज के लिए उसे जला कर मार डालने का आरोप लगाया है. प्रीति के ससुराल वाले पहले तो मामले को छिपाने की कोशिश करते रहे. बाद में आनन फानन में महिला के शव के दाह संस्कार के लिए बरारी घाट पहुंच गये. महिला के मायके वाले घाट पर पहुंचे और जीरोमाइल पुलिस की मदद से शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. महिला के ससुराल वाले घाट पर से भाग निकले.
पहले कहा दूध उबालने में जली, फिर उसके खुद से आग लगाने की बात कहने लगे. प्रीति के ससुराल वालों ने 17 मार्च को उसके मायके में पहले सूचना दी कि वह दूध उबालने में झुलस गयी है. प्रीति को इलाज के लिए पहले पूर्णिया फिर पटना ले गये. प्रीति के झुलसने की सूचना मिलने पर उसका बड़ा भाई संजीत चंडीगढ़ से पटना पहुंचा. वह अपनी बहन से बात करने की कोशिश की तो उसके ससुराल वाले उससे बात नहीं करने दे रहे थे. महिला का भाई मौका देख अपनी बहने से बात की तो उसकी बहन ने बताया कि उसके पति सुमीत ने ही उसके शरीर पर केरोसिन छिड़क कर उसे जलाने की कोशिश की. महिला के भाई ने उसके बयान को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है. पटना में इलाज के दौरान प्रीति की मौत हुई तो इसकी सूचना भी उसके मायके वालों को नहीं दी गयी. प्रीति के भाई ने बताया कि वह पैसे का इंतजाम करने घर गया था तभी उसकी बहन की मौत हो गयी. पर इसकी सूचना उसे दिये बिना ही वे लोग प्रीति के शव को दाह संस्कार के लिए बरारी घाट लेकर चले आये थे.
दहेज के लिए तंग करता था. प्रीति के परिजनों ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी सुमीत से करायी गयी थी. उसका ढाई साल का बच्चा भी है. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. प्रीति तंग आ चुकी थी. वह ग्रेजुएशन करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगी ताकि खुद की और ससुराल वालों की मांग को पूरा कर सके. बताया गया कि प्रीति और सुमीत के बीच तनाव रहने लगा था. सुमीत अपने घर वालों की बात पर रहता था. घर वालों की बात में आकर ही उसने अपनी पत्नी को केरोसिन छिड़क कर जला डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement