हाथी का उत्पात . कहलगांव के नंदलालपुर व सदानंदपुर बैसा में दिन भर भागते रहे लोग
Advertisement
वृद्ध को पटक कर मार डाला, तीन जख्मी
हाथी का उत्पात . कहलगांव के नंदलालपुर व सदानंदपुर बैसा में दिन भर भागते रहे लोग झारखंड के गोड्डा से आये जंगली हाथी का कहलगांव में उत्पात जारी है. बुधवार को दो लोगों को जख्मी करने के बाद गुरुवार को शहर के पास ही नंदलालपुर व सदानंदपुर बैसा पंचायत में तांडव मचाते हुए एक वृद्ध […]
झारखंड के गोड्डा से आये जंगली हाथी का कहलगांव में उत्पात जारी है. बुधवार को दो लोगों को जख्मी करने के बाद गुरुवार को शहर के पास ही नंदलालपुर व सदानंदपुर बैसा पंचायत में तांडव मचाते हुए एक वृद्ध का पटक कर मार डाला और तीन लोगों को जख्मी कर दिया.
कहलगांव : हाथी बुधवार की आधी रात के बाद आमापुर दियारा से गंगा पार कर फिर से कहलगांव घुस आया. देर रात से ग्रामीण हाथी को देखने के चक्कर में हुड़दंग मचाने लगे. भद्रेश्वर पहाडी पर सुस्ता रहे गजराज को हुड़दंगियों ने विचलित कर दिया. इसके बाद उसने नंदलालपुर व सदानंदपुर बैसा पंचायत के बहियार से लेकर गांव तक उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया और वृद्ध को पटक कर मार डाला.
सदानंदपुर बैसा पंचायत के सुब्बा टोला निवासी उदय कांत सिंह (62) को हाथी ने अपने सूड़ में लपेट कर दांतों से उसका एक हाथ चीर दिया. उसका इलाज एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल में कराया गया. नंदलालपुर के उरांव टोला निवासी मुरारी साव की जांघ फाड़ दी. उसे कहलगांव अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज भेज दिया गया. बाइक से गुजर रहे अमित पासवान पर भी हाथी ने हमला कर दिया. उसकी बाइक का के अगला हिस्सा तोड़ दिया और अमित को घायल कर दिया. हाथी देखने पहुंचे आलमपुर के वृद्ध लखन दास को हाथी ने पटक-पटक कर मार दिया.
झारखंड की ओर जा रहा हाथी, फिर से लौटा : आमापुर व त्रिमुहान गांव के लोगों के अनुसार बुधवार की रात लगभग 12:30 बजे हाथी त्रिमुहान के पास से गंगा पार कर एकचारी रेलवे स्टेशन के पास से ओगरी व महेशामुंडा बहियार की ओर चला गया था. वहां से एनटीपीसी के ऐश डाइक होते हुए झारखंड की ओर जाने वाले कोआ नाला की ओर गया, लेकिन रास्ता भटक जाने से गुरुवार की सुबह वहवंशीपुर बहियार होते हुये भद्रेश्वर पहाड़ पहुुंच गया. भद्रेश्वर पहाडी की तलहटी में बसे गांव के लोगों ने हाथी आने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
कहलगांव के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एनटीपीसी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ राधा मोहन सिंह, भागलपुर वन प्रमंडल की टीम, पटना के चिड़ियाघर से आयी गनर टीम और पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा से आये आदिवासियों का जत्था पहाड़ी के पास पहुंचा. ये लोग ग्रामीणों से भाग-दौड़ नहीं मचाने की हिदायत देते रहे, लेकिन लोग कौतूहल वश गजराज के इर्द-गिर्द मंडराने लगे. इससे गुस्साया हाथी पहाडी से उतारकर सदानंदपुर बैसा व नंदलालपुर पंचायत के गांवों और खेतों में उत्पात मचाने लगा.
डर से दिन भर स्कूल में बंद रखा बच्चों को : प्राथमिक विद्यालय सदानंदपुर बैसा के बच्चे हाथी के डर से दिन भर स्कूल में ही बंद रहे. शिक्षकों ने कक्षाओं में बाहर से ताला लगा दिया था. नंदलालपुर और सदानंदपुर बैसा पंचायत के अन्य स्कूलों में भी यही स्थिति थी. छुट्टी के समय पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement