नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा निवासी सेवानिवृत्त टीटीइ वासुकी राय के पुत्र राजीव कुमार पटेल पर बुधवार को अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. उस वक्त वह गांव के ही डीलर रामोतार सिंह के घर से लौट रहा था. इस बाबत उसने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि बलाहा निवासी लक्ष्मी सिंह,
वासुदेव सिंह, प्रेमराज गुंजन, वीणा देवी, रेखा देवी व दो अज्ञात पर कट्टा व धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. उसने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उससे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर उसके पूरे परिवार की हत्या कर देने की ामकी दी है. राजीव को नारायणपुर पीएचसी से डाॅ विनोद कुमार ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएमएनसीएच भागलपुर रेफर कर दिया है.