आवास बोर्ड. 130 अवैध कब्जाधारियों ने खाली किया फ्लैट
Advertisement
50 पर अब भी अवैध कब्जा
आवास बोर्ड. 130 अवैध कब्जाधारियों ने खाली किया फ्लैट अवैध कब्जाधारियों की फाइल दो िदनों में भेजी जायेगी सक्षम प्राधिकार भागलपुर : पिछले डेढ़ माह से आवास बोर्ड द्वारा बरारी के हाउसिंग बोर्ड में बनाये गये फ्लैट पर अवैध कब्जे से मुक्त करने की कार्रवाई चल रही थी. इसमें 130 फ्लैट को अवैध कब्जाधारियों ने […]
अवैध कब्जाधारियों की फाइल दो िदनों में भेजी जायेगी सक्षम प्राधिकार
भागलपुर : पिछले डेढ़ माह से आवास बोर्ड द्वारा बरारी के हाउसिंग बोर्ड में बनाये गये फ्लैट पर अवैध कब्जे से मुक्त करने की कार्रवाई चल रही थी. इसमें 130 फ्लैट को अवैध कब्जाधारियों ने खाली कर दिया. लेकिन 50 अवैध कब्जाधारियों ने अभी तक फ्लैट को खाली नहीं किया है. आवास बोर्ड फ्लैट खाली नहीं करनेवाले कब्जाधारियों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. बोर्ड ने इन अवैध कब्जाधारियों की सूची तैयार कर ली है. इन पर कार्रवाई के लिए फाइल एक से दो दिनोें में बोर्ड के सक्षम प्राधिकार को भेज दी जायेगी.
प्राधिकार से आदेश मिलते ही आवास बोर्ड इन कब्जाधारियों से अपने फ्लैट को खाली कराने की कार्रवाई करेगा. बता दें कि आवास बोर्ड द्वारा फ्लैट को खाली करने के लिए अवैध कब्जारियों को आदेश भी दिया. समय पर समय दिया. माइकिंग भी की गयी. इसके बावजूद इन कब्जाधारियों में से बहुत ने फ्लैट पर अपने अवैध कब्जा नहीं हटाया है.
अवैध कब्जाधारियों से जिस फ्लैट को खाली कराया उसमें लगाया ताला आवास बोर्ड ने बरारी हाउसिंग बोर्ड में अवैध कब्जा से मुक्त फ्लैट को अपने अधिकार में लेने के बाद उसमें ताला लगा दिया है. बोर्ड खाली कराये गये फ्लैट की सूची तैयार कर है कि अगर यह फ्लैट किसी के नाम से पहले से आवंटित है उसे सारी प्रक्रिया को पूरी करनेे के बाद फ्लैट देगा.
बरारी स्थित आवास बोर्ड के बने बहुत से फ्लैट से अवैध कब्जा हटा दिया गया है. 50 फ्लैट पर अब भी अवैध कब्जा है. ऐसे लोगों की लिस्ट बना ली गयी है. इसे बोर्ड के सक्षम प्राधिकार में भेज दिया जायेगा. वह से आदेश मिलते ही कब्जा हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
गुलाम सरवर, कार्यपालक अभियंता आवास बोर्ड भागलपुर
अब पूर्णिया में शुरू हुई अवैध कब्जा से मुक्त करने की प्रक्रिया
बरारी हाउसिंग बोर्ड से अवैध कब्जाधारियों से फ्लैट मुक्त करने के बाद अब बोर्ड पूर्णिया में फ्लैट को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करायेगा. इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. मंगलवार को आवास बोर्ड के कार्यापालक अभियंता ने टीम के साथ बोर्ड की जमीन की नापी का काम शुरू कर दिया है. मापी पूरा होने के बाद बोर्ड इस पर अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया शुरू कर देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement