भागलपुर : बदरी, बारिश के बीच सुहाने मौसम के दिन अब बीतने को है. बुधवार से दिन चमकेगा, जिससे दिन के साथ-साथ रात का पारा चढ़ेगा. वायुमंडल में नमी कम होने से रात में अब लोगों को पसीने छूटेंगे. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस व पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण पूर्वी बिहार का मौसम सुहाना बना हुआ था.
पांच साल में एेसा पहली बार हुआ जब मार्च आखिरी में दिन का पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. हल्की बारिश के कारण रात में हल्की सर्द का एहसास लोगों को होने लगा था.
मौसम विभाग के अनुसार अब आसमान साफ होगा, जिससे सूरज चमकेगा. सूरज के चमकने के कारण दिन का पारा दो दिन में 33 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 17 के पार चला जायेगा. मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता 92 प्रतिशत रहा, तो दिन भर साढ़े चार किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा बही.