चैनल से इंटक वेल में जो भी थोड़ाबहुत आ रहा पानी, वह है मटमैला
Advertisement
चैनल से इंटक वेल में जो भी थोड़ाबहुत आ रहा पानी, वह है मटमैला
चैनल से इंटक वेल में जो भी थोड़ाबहुत आ रहा पानी, वह है मटमैला भागलपुर : वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल में चैनल बनाकर गंगा और जमुनिया धार का पानी लाया जा रहा है. यह दावा शहर के जलापूर्ति का जिम्मा संभालनेवाली पैन इंडिया एजेंसी का है. लेकिन स्थिति यह है कि इंटकवेल को […]
भागलपुर : वाटर वर्क्स के दोनों इंटक वेल में चैनल बनाकर गंगा और जमुनिया धार का पानी लाया जा रहा है. यह दावा शहर के जलापूर्ति का जिम्मा संभालनेवाली पैन इंडिया एजेंसी का है. लेकिन स्थिति यह है कि इंटकवेल को जो पानी मोटर चलाने के चाहिए वह पानी मिल नहीं मिल रहा है. पिछले एक माह से दोनों इंटक वेल के छह मोटर में से कभी तीन तो कभी चार ही चल रहे हैं. इन चारों मोटर में बराबर मोटर एयर ही ले रहा है. कारण पानी के साथ कीचड़ वाला पानी है.
सोमवार को करीब एक घंंटे दोनों इंटक वेल के चारों मोटर बंद रहे. एजेंसी के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि पोखर में पर्याप्त मात्रा में पानी है इसलिए मोटर को बंद कर दिया गया है. वाटर वर्क्स के पास पानी के नीचे से गाद हटाने के लिए जो मजदूर लगाये गये हैं, उनकी संख्या भी बहुत कम है. हर दिन 15 से अधिक मजदूर लगाये गये हैं, वह घट कर पांच से छह हो गये थे.
दो साल में भी स्थिति ठीक नहीं. पैन इंडिया एजेंसी दो साल से शहर का जलापूर्ति संभाल रही है, इसके बावजूद कभी नहीं हुआ कि जलापूर्ति के मामले में निगम और शहर के लोगों का उन्हें पूर्ण रूप से समर्थन मिला हो. शहर की जलापूर्ति व्यवस्था और वाटर सप्लाई के मिसिंग लिंक के पाइप को जोड़ने के निगम के पार्षद निगम परिसर में एजेंसी के खिलाफ आमरण अनशन भी कर दिया. बात मानने की शर्त पर आमरण-अनशन भी टूटा. लेकिन व्यवस्था में कोई भी बदलाव नहीं हो पाया. पिछले दो साल से वाटर वर्क्स से शहर में साफ किया जानेवाला पानी गंदा और बदबूदार रहने की शिकायत मिल रही है. वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार दुबे सहित कई पार्षदों ने पानी गंदा और कीड़ा निकलने के विरोध में आवाज उठायी. लेकिन स्थिति नहीं सुधरी.
पानी की अभी कोई समस्या नहीं है. दाेनों इंटक वेल को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है. गरमी में पानी की समस्या नहीं होगी.
शशि मोहन, प्रोजेक्ट हेड, पैन इंडिया एजेंसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement