चिंतनीय. कमिश्नर ने भागलपुर व बांका क्षेत्र की स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक में कहा
Advertisement
कन्या भ्रूण हत्या की स्थिति भयावह
चिंतनीय. कमिश्नर ने भागलपुर व बांका क्षेत्र की स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक में कहा भागलपुर में चार व बांका के तीन नवनिर्मित ब्लड बैंक को मिलेगा एनओसी भागलपुर : भागलपुर में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है. इसका कारण चोरी-छिपे लिंग जांच करना व कन्या भ्रूण हत्या का होना है. यह कतई बरदाश्त नहीं होगा. स्वास्थ्य […]
भागलपुर में चार व बांका के तीन नवनिर्मित ब्लड बैंक को मिलेगा एनओसी
भागलपुर : भागलपुर में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है. इसका कारण चोरी-छिपे लिंग जांच करना व कन्या भ्रूण हत्या का होना है. यह कतई बरदाश्त नहीं होगा. स्वास्थ्य विभाग को लिंग जांच को बेनकाब करने को लेकर योजना बनानी होगी. एक टीम का गठन कर ऐसे मामले में लिप्त अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक को पकड़ना होगा. यह निर्देश सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य समीक्षा के दौरान कड़े लहजे में दिये. उन्होंने समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से तीन ही मुद्दों पर स्वास्थ्य अधिकारियों से जवाब-तलब किया. कहा कि अगली समीक्षा में सभी मुद्दों पर काम की रिपोर्ट लायें.
अधीक्षक को बैठक की नहीं दी थी सूचना, लगी फटकार: स्वास्थ्य समीक्षा में जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ रामचरित्र मंडल को नहीं बुलाया था. बैठक के शुरू होते ही प्रमंडलीय आयुक्त ने अधीक्षक के बारे में पूछा ताे कहा गया कि उन्हें सूचित नहीं किया गया. इस बात पर कमिश्नर बिफर गये. तत्काल सीएस को अधीक्षक को बैठक में बुलाने के लिए कहा और चेतावनी दी कि आगे से ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए.
गोपनीय तरीके से करें छापेमारी
कन्या भ्रूण हत्या के नोडल प्रभारी ने कहा कि आम तौर पर लिंग जांच की सूचना आती है. मगर गोपनीय तरीके से छापेमारी के बावजूद कोई साक्ष्य नहीं मिल पाता है. इस पर नकेल कैसे लगे, यह समझ नहीं आ रहा है. कमिश्नर ने सरकारी अधिवक्ता को निर्देश दिया कि लिंग जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है. इस गाइडलाइन का अध्ययन करके रणनीति बनाना होगा. सभी पैथ लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटर की गतिविधि पर पैनी निगाह रखनी होगी. उन्हें साथ लेकर चलना होगा तथा लिंग जांच नहीं करने के लिए कहना पड़ेगा. इसके अलावा सदर अस्पताल में जल्द ही स्वास्थ्य प्रबंधक की तैनाती होगी. मौके पर स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ ओमप्रकाश प्रसाद, जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ रामचरित्र मंडल, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सहित बांका के स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे.
बांका का सदर अस्पताल नंबर दो, तो भागलपुर सदर अस्पताल क्यों नहीं
प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आदर्श केंद्र के रूप में दूसरे नंबर पर बांका सदर अस्पताल है. फिर यहां (भागलपुर) का सदर अस्पताल पीछे क्यों है. सिविल सर्जन से अस्पताल में संसाधन की कमी की रिपोर्ट मांगी. सरकार को संसाधन देने के लिए बातचीत करेंगे. उन्होंने बेहतर सुविधा देने में नंबर-1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंज (बांका) की तरह अन्य स्वास्थ्य केंद्र को बनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement