21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कक्षा, परीक्षा व शोध पर होगा फोकस

टीएमबीयू के नये स्थायी कुलपति प्रो एनके झा ने प्रभात खबर से बातचीत में गिनायी प्राथमिकता चार-पांच दिन में करेंगे योगदान भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्थायी कुलपति के रूप में राजभवन ने प्रो नलिनी कांत झा को नियुक्त किया है. वह फिलहाल कोयंबतूर किसी कार्यवश गये हुए हैं. वह पांडिचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के […]

टीएमबीयू के नये स्थायी कुलपति प्रो एनके झा ने प्रभात खबर से बातचीत में गिनायी प्राथमिकता

चार-पांच दिन में करेंगे योगदान
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्थायी कुलपति के रूप में राजभवन ने प्रो नलिनी कांत झा को नियुक्त किया है. वह फिलहाल कोयंबतूर किसी कार्यवश गये हुए हैं. वह पांडिचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज एंड इंटरनेशनल स्टडीज के डीन हैं. उन्होंने सोमवार की देर शाम प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि उन्हें राजभवन से इ-मेल नहीं मिला है, लेकिन लोगों की शुभकामनाएं मिलने लगी है. टीएमबीयू में उनका फोकस कक्षा, परीक्षा और रिसर्च पर रहेगा. वह यूपीएससी के गोपनीय असाइनमेंट से भी जुड़े हैं. प्रो झा मूल रूप से बांका जिले के शंभुगंज प्रखंड के तेलडीहा के रहनेवाले हैं और प्रकांड विद्वान स्व पंडित श्यामाकांत झा के पुत्र हैं.
प्रो झा ने कहा. बहुत दिन हो गये घर से बाहर रहे हुए.
20-25 साल से बाहर ही रह रहे हैं. अंग प्रदेश तो मेरी जन्मभूमि है. मैंने टीएनबी कॉलेज से ही ग्रेजुएशन किया है. हर किसी को घर से लगाव होता है. जन्मभूमि के साथ मेरा भी विकनेस है. इस कारण कुछ ही साल सही, घर में रह लेंगे. अपने घर पर रहना किसे अच्छा नहीं लगता. इस कारण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए आवेदन किया था. अभी कोयंबतूर में हूं. मंगलवार सुबह पांडिचेरी पहुंच जाऊंगा. जैसे ही राजभवन से पत्र मिलेगा, पांडिचेरी विवि में रिलिविंग की प्रक्रिया पूरी कर टीएमबीयू आ जायेंगे. अभी छह-सात साल सर्विस बची है. मुझसे लोगों ने जो बताया है, वह यह कि टीएमबीयू में परीक्षा विभाग में काफी गड़बड़ियां हैं. सत्र भी विलंब से चल रहा है, इसे दुरुस्त करना है. सुना है कि लड़के क्लास नहीं जाना चाहते. मैं गांव-गांव जाकर लोगों को बताऊंगा कि वह अपने बच्चों को क्लास न भेज कर उनके भविष्य के साथ किस तरह अन्याय कर रहे हैं. क्लास नहीं आना नहीं चलेगा. बिहार के विश्वविद्यालय यूजीसी से काफी लाभ ले सकते हैं. रिसर्च को बढ़ावा दे सकते हैं. इसके लिए कई नयी योजनाएं लायेंगे, जो रिसर्च को बढ़ावा देगी. लाइब्रेरी को भी समृद्ध करने पर ध्यान दिया जायेगा.
प्रो चौधरी ने किया स्वागत. प्रो एनके झा के कुलपति बनने पर टीएमबीयू के पीजी रसायशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो ज्योतिंद्र चौधरी ने हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रो झा जैसे प्रकांड विद्वान के कुलपति बनने से टीएमबीयू के दिन बहुरेंगे.
शैक्षणिक योग्यता
पीएचडी : जेएनयू (1991)
नेट जेआरएफ : यूजीसी (1984)
एलएलबी : एलएनएमयू (1983)
एम फिल : जेएनयू (1982)
एमए : एलएनएमयू (1975-77)
बीए : टीएनबी कॉलेज (1975)
विजिटिंग फेलो
यूनिवर्सिटी ऑफ ढाका, यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब (लाहौर, पाकिस्तान), यूनिवर्सिटी ऑफ डलहौजी, इंस्टीट्यूट ऑफ एथनिक स्टडीज (कोलंबो, श्रीलंका), यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के अलावा फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में जाकर शिक्षा जगत में सेवा दे चुके हैं.
इन भाषाओं के हैं ज्ञाता. अंगरेजी, हिंदी, उर्दू, अरबी, परसियन, संस्कृत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें