Advertisement
मेवालाल की तलाश में मुंगेर सहित कई जगहों पर छापेमारी
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी की तलाश में पुलिस की टीम मुंगेर सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. बीएयू में नियुक्ति घोटाले में पूर्व वीसी पर गड़बड़ी करने के आरोप लगने और जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद कोर्ट ने पूर्व वीसी के खिलाफ […]
भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी की तलाश में पुलिस की टीम मुंगेर सहित कई अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. बीएयू में नियुक्ति घोटाले में पूर्व वीसी पर गड़बड़ी करने के आरोप लगने और जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद कोर्ट ने पूर्व वीसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही पुलिस की टीम डॉ मेवालाल की तलाश कर रही है. डॉ चौधरी के विदेश चले जाने की भी चर्चा जाेरों पर है. अगले एक दो दिनों में पुलिस यह भी पता कर लेगी कि वे विदेश गये हैं या देश में ही कहीं छिपे हैं.
बीएयू में नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी बहुत जल्दी बोर्ड के सदस्यों से पूछताछ करेगी. नियुक्ति में सर्टिफिकेट के आधार पर अंक दिये जाने में गड़बड़ी पायी गयी है साथ ही इंटरव्यू में भी अंकों की हेराफेरी सामने आयी है. सर्टिफिकेट के आधार पर अंक दिये जाने के लिए बनाये गये बोर्ड और इंटरव्यू बोर्ड में शामिल सदस्यों से पूछताछ की तैयारी चल रही है. होली की वजह से तीन दिनों तक जांच की रफ्तार धीमी हो गयी थी जिसमें फिर से तेजी लायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement