Advertisement
कई दिग्गजों के मंसूबों पर फिर गया पानी
मेयर चुनाव. अब रणनीतिकार बदली रणनीति के साथ कूदेंगे नगर निगम के चुनावी समर में भागलपुर : भागलपुर नगर निगम की मेयर सीट अतिपिछड़ा वर्ग महिला हो जाने से चुनावी समर में कूदने वाले कई दिग्गजों के मंसूबे पर पानी फिर गया. अब चुनावी मैदान के रणनीतिकार बदली रणनीति के साथ आगे की कार्ययोजना बनाने […]
मेयर चुनाव. अब रणनीतिकार बदली रणनीति के साथ कूदेंगे नगर निगम के चुनावी समर में
भागलपुर : भागलपुर नगर निगम की मेयर सीट अतिपिछड़ा वर्ग महिला हो जाने से चुनावी समर में कूदने वाले कई दिग्गजों के मंसूबे पर पानी फिर गया. अब चुनावी मैदान के रणनीतिकार बदली रणनीति के साथ आगे की कार्ययोजना बनाने में जुट गये.
हालांकि प्रभात खबर ने मेयर पद अतिपिछड़ा वर्ग महिला सीट होने की खबर को पहले ही प्रमुखता से प्रकाशित किया था. सात अप्रैल 2017 को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 14 मई को नगर निगम का चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग बिहार द्वारा सात मार्च को नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा गया है. इसमें अधिसूचना जारी करने की बात कही गयी है. एक तरफ निगम चुनाव और मेयर पद पिछड़ा वर्ग महिला होने की चर्चा चारों ओर हो
रही थी.
वहीं दूसरी ओर डिप्टी मेयर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शहर के कई गण्यमान्य व निगम पार्षद मौजूद थे. एक धनकुबेर जो इस पद के दावेदार थे, उन्होंने हंस कर कहा मेयर सीट होता तो भी ठीक, नहीं होगा वह भी ठीक होगा. कई पार्षद एक दूसरे इस इस बारे में बात कर रहे थे. अब डिप्टी मेयर के सीट के लिए भी मारामारी बढ़ जायेगी.
दूसरी तरफ इन चर्चाओं के बीच मेयर दीपक भुवानियां जल संकट को लेकर बुडको के एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह से बात कर रहे थे.
पार्षदों के पास 27 दिन ही शेष
सात अप्रैल को निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पार्षदों के पास मात्र 27 दिन ही शेष रह जायेंगे. अधिसूचना जारी होने पर कोई नया काम पार्षद नहीं करा जायेंगे.
अतिपिछड़ा वर्ग महिला मेयर का पद होने से कई नये रणनीतिकार आयेंगे सामने : मेयर पद पिछड़ा वर्ग महिला होने से अब वैसे रणनीतिकार की भूमिका अहम होगी जो पिछड़ा वर्ग महिला मेयर बनाने को लेकर पहले से रणनीति बना रहे थे.
चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करता हूं. शहर के विकास में मेरा सहयोग हमेशा रहेगा. मैंने अपने कार्यकाल कई
विकास कार्य किये. आगे भी शहर के विकास कार्य के लिए प्रयासरत रहूंगा.
सबने बोला अच्छा निर्णय, शहर का विकास जरूरी
भागलपुर : लंबे इंतजार के बाद अंततोगत्वा शुक्रवार को महापौर पद के प्रत्याशी के लिए आरक्षण वर्ग तय हो गया. तय आरक्षण के तहत नगर निगम भागलपुर का महापाैर पद अतिपिछड़ा जाति (महिला) के हवाले कर दिया गया. मेयर पद पिछड़ी जाति महिला के हवाले होने की संभावना प्रभात खबर ने पिछले वर्ष 28 अक्तूबर को ही समाचार के माध्यम से जता दी थी. शुक्रवार को कई लोगों ने प्रभात खबर कार्यालय में फोन कर प्रभात खबर द्वारा जतायी गयी संभावना के सच होने पर बधाई भी दी. पद आरक्षित होने के मुद्दे पर महागंठबंधन के नेताओं ने कहा कि नगर निगम भागलपुर की जनसंख्या के आधार पर सही निर्णय
भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं. जरूरी यह है कि महापौर पद पर चुने जानेवाली महिला भागलपुर नगर निगम क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के मानकों के अनुसार सुविधायुक्त करे, ताकि लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं आसानी से मिल सके. भागलपुर देश के तमाम स्मार्ट शहरों में सर्वश्रेष्ठ बन सके.
आधी आबादी को मिलेगी विकास में पूरी साझेदारी : विभूति गोस्वामी
जदयू के जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने कहा कि नगर निगम महापाैर का पद पिछड़ी जाति (महिला) होने से सामाजिक संतुलन बनेगा. नगर निगम भागलपुर क्षेत्र की कमान पिछड़ी वर्ग की महिला के हाथों में जाने से शहर की आधी आबादी को विकास में पूरी साझेदारी मिल सकेगी. संसाधन-सुविधा विहीन मोहल्ले भी हर सुविधा-व्यवस्था से संपन्न हो सकेगा. इस कदम से पिछड़ा वार्ड भी विकास की मुख्य धारा में शामिल हाे सकेगा.
सामाजिक न्याय के लिहाज से ऐतिहासिक निर्णय : डॉ तिरूपति
राजद भागलपुर के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिहाज से नगर निगम भागलपुर के महापौर पद काे पिछड़ी जाति की महिला के हक में जाना, ऐतिहासिक निर्णय है. इससे जमीन से जुड़ी महिला नगर निगम के उच्च पद आसीन होगी. उसे मालूम होगा विकास का पानी कहा ठहरा है. उम्मीद करता हूं कि इस पद पर आसीन महिला हर वर्ग-क्षेत्र में विकास की नित नयी परिभाषा गढ़ेगी.
भाागलपुर : चुनाव अधिसूचना, चुनाव की तारीख और मेयर सीट अति पिछड़ा महिला सीट होने की खबर का पार्षदों ने स्वागत किया है. पार्षदों ने कहा कि यह चुनाव संबंधी प्रक्रिया है. हमलोग पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे. पार्षद ने कहा कि हमलोग अपने विकास कार्य के आधार पर जनता से सहयोग मांगेंगे.
निर्णय का स्वागत करते हैं. जनता ने हमें पहले भी चुना है. इस बार भी जनता के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में उतरा हूं.
संजय कुमार सिन्हा,पार्षद
यह चुनाव प्रक्रिया का अंग है. जनता के सहयोग से चुनाव लड़ेंगे. वार्ड के पार्षद जो इस बार भी चुनावी मैदान में हैं, पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे.
राकेश कुमार दुबे,पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement