होलियाना मूड. हाेली के रंग में रंगने में लगे शहरवासी, सज कर तैयार हैं बाजार
Advertisement
मोदी मास्क और हर्बल रंगों की डिमांड
होलियाना मूड. हाेली के रंग में रंगने में लगे शहरवासी, सज कर तैयार हैं बाजार भागलपुर : भागलपुर के लोग होलियाना मूड में आने लगे है़ं कपड़ों से लेकर अबीर गुलाल की खरीदारी भी शुरू हो गयी है़ हर्बल से लेकर विभिन्न रंगों की डिमांड है़ वहीं बाजार में मुखौटा, टोपी, मास्क आदि की कई […]
भागलपुर : भागलपुर के लोग होलियाना मूड में आने लगे है़ं कपड़ों से लेकर अबीर गुलाल की खरीदारी भी शुरू हो गयी है़ हर्बल से लेकर विभिन्न रंगों की डिमांड है़ वहीं बाजार में मुखौटा, टोपी, मास्क आदि की कई डिजाइन भी सबको लुभा रही है. बच्चों के लिए बेन टेन, छोटा भीम पिचकारी से लेकर चाइनीज पिचकारी भी बिक रही है़ नेता, अभिनेता, क्रिकेटर के नाम की पिचकारी, मास्क और रंग भी खूब बिक रहा है़ वहीं नरेंद्र मोदी मास्क की डिमांड सबसे ज्यादा है़
पिचकारी की कई डिजाइन
बाजार में पिचकारी की कई डिजाइन उपलब्ध है़ यह पिचकारी सभी उम्र के लिए है़ तीन से 10 साल तक के बच्चों के लिए बोतल, टैंक, बंदूक जैसी पिचकारी मिल रही है़ दुकानदारों ने बताया कि मोदी पिचकारी, चाइनीज एयर गन, मिक्की माउस, वाटर टैंक वाली पिचकारी की मांग ज्यादा है़ यह 20 से लेकर 1500 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है़
हर्बल रंगों की डिमांड
बाजार में अब हर्बल रंग और गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा है, ताकि किसी की स्कीन खराब न हो सके़ इसके लिए हर्बल रंग और अबीर बाजार में उपलब्ध है़ स्किन खराब न हो इसलिए हर्बल रंग और गुलाल ज्यादा मंगाये गये है़ं हालांकि हर्बल गुलाल सामान्य गुलाल के पैकेट से थोड़ा महंगा होता है, लेकिन लोग हर्बल रंग गुलाल की ही डिमांड करते है़ं वहीं पिचकू हर्बल कलर 15-20 रुपये पैकेट, सारस टू इन वन कलर 20-30 रुपये पीस है.
मोदी व ड्रैकूला मुखौटा
बाजार में हर बार किसी न किसी अभिनेता, नेता, क्रिकेट शख्सियत के नाम का मुखौटा डिमांड में रहता है़ इस बाद मोदी मुखौटा सबसे ज्यादा डिमांड में है़ दुकानदारों के अनुसार मोदी मुखौटा पिछले साल भी काफी डिमांड था. वहीं कार्टून कैरेक्टर, ड्रैकूल, भूत, कृष, आयरन मैन, सचिन, धौनी के मुखौटे 50-200 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है़ं बाल खराब न हो इसके लिए हेयर विंग के भी कई कलेक्शन है़ं मलिंगा हेयर, धौनी, लेडिज हेयर विग डिजाइन में है़ं रंग बिरंगा हेयर विग सबसे ज्यादा बिकता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement