भव्य जागरण का आयोजन
Advertisement
हमें तो खाटू जाना जी, बुलावा आये या ना आये…
भव्य जागरण का आयोजन आज निकलेगी पांचवां भव्य निशान पदयात्रा सुलतानगंज : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सोमवार को देर शाम महर्षि मेंहीं विश्रामालय में श्री श्याम फागुनोत्सव का आयोजन किया गया. कीर्तन की रात श्याम की ज्योति जलायी गयी. भागलपुर से आये कलाकार मनोज बरबरिया, श्रवण सोनी, लिवर शर्मा, संजीव सानू ने एक […]
आज निकलेगी पांचवां भव्य निशान पदयात्रा
सुलतानगंज : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सोमवार को देर शाम महर्षि मेंहीं विश्रामालय में श्री श्याम फागुनोत्सव का आयोजन किया गया. कीर्तन की रात श्याम की ज्योति जलायी गयी. भागलपुर से आये कलाकार मनोज बरबरिया, श्रवण सोनी, लिवर शर्मा, संजीव सानू ने एक से एक भजन गा कर भक्तों को श्याम मय कर दिया. बुलावा आये या ना आये हमें तो खाटू जाना जी पर तालियों के साथ सभी लोग आनंदित होकर नाचने लगे. देर रात्रि तक खाटू बाबा के भजन व गीतों पर भक्त झूमने को विवश देखे गये. खाटू बाबा के चित्र को सजा कर फुल माला आकर्षण का केंद्र था. बाबा की ज्योति में अपनी सहभागिता देने में सभी तत्पर दिखे. मंगलवार को प्राचीन खाटू श्याम मंदिर भागलपुर के लिए भव्य पांचवां निशान पद यात्रा निकाली जायेगी, जिसकी पूरी
तैयारी कर ली गयी है. निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को भव्य स्वागत कई स्थानों पर होगा. लगभग 101 निशान को तैयार किया गया है. इसके अलावे कई छोटे निशान भी साथ में रहेंगे, जिसे भक्त खाटू श्याम के दरबार में लेकर जायेंगे. 51 निशान की पूजा के साथ छप्पन भोग लगा कर भक्तों के बीच बांटा गया. फागुनोत्सव कार्यक्रम के दौरान अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा, मंच के विपिन मुरारका, पवन केसान, विनोद मुरारका, मनोज जादुका, मनोज सिंघानिया, कृष्ण कुमार रामुका, अमर रामुका, प्रकाश मुरारका,विष्णु केसान,मुरारी केसान, रंजीत सिंघानिया, कौशल रामुका, राजेश रामुका, मोहित जादुका,पवन जादुका, रोहित जादुका, राज जादुका, प्रतीक मुरारका,अमन डोकानिया, शंभु सिघांनिया, पवन सिघांनिया, मदन मोहन भगत, रिशु, प्रेरणा, नेहा के अलावा सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement