14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को निर्णय लेने में मिलेगी मदद

भागलपुर : कचहरी चौक स्थित होटल राजहंस इंटरनेशनल में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित दो दिवसीय एजुकेशन फेयर आरंभ हो गया. मेला का उदघाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ निलांबुज किशोर वर्मा ने फीता काट कर किया. सराहनीय कदम इस मौके पर डॉ वर्मा ने कहा कि स्वर्णिम कैरियर के लिए […]

भागलपुर : कचहरी चौक स्थित होटल राजहंस इंटरनेशनल में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित दो दिवसीय एजुकेशन फेयर आरंभ हो गया. मेला का उदघाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ निलांबुज किशोर वर्मा ने फीता काट कर किया.

सराहनीय कदम

इस मौके पर डॉ वर्मा ने कहा कि स्वर्णिम कैरियर के लिए मनोनुकूल पाठ्यक्रम की तलाश करनेवाले बच्चों के लिए एजुकेशन फेयर का आयोजन प्रभात खबर का सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि इसमें बच्चों को नये पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मिलेगी. जब वे पाठ्यक्रमों से अवगत हो जायेंगे, तो उन्हें निर्णय लेने में आसानी होगी. इस आयोजन के लिए वीसी ने प्रभात खबर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. उदघाटन के साथ ही छात्र-छात्राओं की भीड़ मेले में उमड़ पड़ी.

कैरियर के लिए बेहतर प्लेटफार्म

विद्यार्थियों के साथ-साथ कुलपति ने भी सभी संस्थानों के स्टॉल पर जाकर शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों से पाठ्यक्रम, प्लेसमेंट, एफिलिएशन के अतिरिक्त शिक्षकों के बारे में भी जानकारी हासिल की. इसके बाद वीसी ने कहा कि यह बेहतर कैरियर के लिए समर्थ प्लेटफॉर्म है.

छात्र-छात्राएं एक मंच पर देश के 22 चुनिंदा शिक्षण संस्थानों व उसमें संचालित होने वाले कोर्स के बारे में दिन भर जानकारी लेने के लिए पहुंचते रहे. सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें न सिर्फ इंजीनियरिंग, मेडिकल व मैनेजमेंट, बल्कि सामान्य कोर्स व उससे होने वाले फायदे के बारे में भी जानकारी मिली.

मेला का आयोजन रविवार को भी होगा और छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकेंगे. उदघाटन के मौके पर स्थानीय प्रबंधक श्याम बथवाल, ब्रांड हेड संजीव कुमार सिंह, ब्रांड हेड (बिहार) विशाल कुमार, विज्ञापन प्रबंधक गौतम पालित, भागलपुर के ब्रांड प्रभारी प्रणय कुमार दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें