भागलपुर : गंगा का जलस्तर घटने से वाटर वर्क्स में जलापूर्ति घटती जा रही है. ऐसे में वाटर वर्क्स से जुड़े इलाके में पानी की किल्लत महसूस होने लगी है. वाटर वर्क्स से सबसे अधिक बरारी क्षेत्र में जलापूर्ति होती है. इसके अलावा रिफ्यूजी कॉलोनी, मायागंज, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर, कोयलाघाट, आदमपुर, मानिक सरकार चौक, घंटाघर, दीपनगर, मुंदीचक, भीखनपुर, नयाबाजार, तिलकामांझी, आनंदगढ़, कचहरी चौक, पटल बाबू रोड, मशाकचक, डीएन सिंह रोड,
राधारानी सिन्हा रोड में वाटर वर्क्स से जलापूर्ति होती है. इन क्षेत्रों में एक लाख से अधिक की आबादी सप्लाइ पानी पर निर्भर हैं. लोगों की परेशानी : रिफ्यूजी कॉलोनी के लक्खी पाल बताते हैं कि हाल के दिनों में पानी गंदा आ रहा है. कभी पानी नहीं आने से परेशानी बढ़ जाती है. बरारी की डॉ सरिता दत्ता बताती हैं कि जब तक गंगा में साफ पानी था, तब तक पानी पीने में कोई दिक्कत नहीं हुई. हाल के दिनों में गंदा पानी की समस्या बढ़ी है. शुक्रवार को तो जैसे ही नल खोला, उससे बदबूदार लाल पानी निकला. रविवार को कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अब भी पूरी तरह से ठीक नहीं है.