भागलपुर : नाथनगर अनाथालय से गोद लेने आये फ्रांसीसी दंपती को अभी और कई प्रक्रिया से गुजरने होंगे. फ्रांसीसी दंपती फोफावियन मुसेर व मारिया इशा बेले नाथनगर अनाथालय की निकिता भारती को गोद लेने भागलपुर आये हैं. रविवार की छुट्टी होने पर कोर्ट से जुड़ा काम पूरा नहीं हो पाया. बच्ची को गोद लेने के लिए एनआेसी लेने के लिए कोर्ट से ही सारी प्रक्रिया पूरी होती है.
निकिता को फ्रांस ले जाने के लिए पासपोर्ट भी बनाने होंगे. दंपती के अधिवक्ता ने बताया कि गोद लेने की प्रक्रिया जटिल होने के कारण थोड़ा समय और लग सकता है. सत्यापन होने के बाद ही कारा से एनआेसी दिये जाते हैं. फ्रांसीसी दंपती ने गोद लेने के लिए पिछले छह साल पूर्व में केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण में ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन भारत सरकार से गोद संबंधित प्रक्रिया पूरी होने के बाद भागलपुर आये है. सोमवार को कोर्ट खुलने पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.