होमगार्ड जवान बिंदेश्वरी राय एक साल से रूपौली थाना में ही पदस्थापित था. शुक्रवार की सुबह वह पत्नी व दो बेटियों को लेकर मोटरसाइकिल से नवगछिया की ओर आ रहा था. हाइस्कूल कदवा के पास सुबह करीब 10:30 बजे मधेपुरा की ओर से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने पीछे से मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया.चारों सड़क पर गिर गये. होमगार्ड जवान व उसकी पत्नी को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. उनकी दोनों पुत्री सड़क के बायें किनारे गिरी थीं, इसलिए वे बाल-बाल बच गयीं. अनुमंडल अस्पताल में मृत दंपती की पुत्रियों ने बताया कि उनके पिता करीब 25 साल से होमगार्ड की नौकरी कर रहे थे. पिछले एक साल से वह रूपौली थाना में पदस्थापित थे.
Advertisement
सड़क हादसों में पांच की मौत, कई घायल
नवगछिया : बाबा विशु राउत सेतु के फोर लेन पथ पर कदवा हाइ स्कूल के पास शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे गिट्टी लदे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर ओपी निवासी बिंदेश्वरी राय व उनकी पत्नी […]
नवगछिया : बाबा विशु राउत सेतु के फोर लेन पथ पर कदवा हाइ स्कूल के पास शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे गिट्टी लदे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर ओपी निवासी बिंदेश्वरी राय व उनकी पत्नी प्रमिला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल पर होमगार्ड जवान की बेटी सुमन कुमारी (13) व मनीषा कुमारी (11) भी बैठी थीं. ये दोनों बाल-बाल बच गयीं.
इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ कर उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर कदवा पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था. उग्र भीड़ ने लगभग दो घंटे तक बाबा विशु राउत फोरलाइन पथ को जाम कर दिया. भीड़ इतनी बढ़ गयी थी कि कोई किसी के समझाने से मान ही नहीं रहा था. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि ओवरलोड ट्रक सड़क पर अनियंत्रित रफ्तार में दौड़ते हैं, जो हादसे का कारण बनते हैं. पुलिस प्रशासन पैसे लेकर ट्रकों को जाने देता है. स्थिति बिगड़ते देख नवगछिया, खरीक, परबत्ता व ढोलबज्जा थाना की पुलिस भी पहुंच गयी. लेकिन, उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसमें पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. काफी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत किया गया. तब दो घंटे बाद जाम हटा. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया. मृतकों के परिजनों को फोन से हादसे की जानकारी दी.
ट्रैक्कर पलटा, चालक की मौत
नारायणपुर . बीरबन्ना ढाला के पास एक ट्रैक्टा पलटने से उसके चालक मो शमशेर (30) की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक नन्हकार का है. वहीं के ललन चौधरी का ट्रैक्टर चलाता था. मिट्टी गिराकर वह लौट रहा था, उसी दौरान पलट गया. शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement