10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कार्य: स्टेशन चौक से अकबरनगर तक हाइवे स्कीम से एनएच पर काम होगा लोहिया पुल के नीचे चकाचक सड़क बनेगी

भागलपुर: लोहिया पुल के नीचे से कोयला डिपो के सामने व पुल के ठीक नीचे से लोहपट्टी चौक होकर स्टेशन चौक की सड़क का निर्माण होगा. एनएच के इस हिस्से का निर्माण स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच हाइवे निर्माण की योजना में शामिल किया जायेगा है. वर्तमान में स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच […]

भागलपुर: लोहिया पुल के नीचे से कोयला डिपो के सामने व पुल के ठीक नीचे से लोहपट्टी चौक होकर स्टेशन चौक की सड़क का निर्माण होगा. एनएच के इस हिस्से का निर्माण स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच हाइवे निर्माण की योजना में शामिल किया जायेगा है. वर्तमान में स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच हाइवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

अकबरनगर से हाइवे का निर्माण कराया जा रहा है. अबतक लगभग पांच किमी हाइवे बन कर तैयार हो गया है. हाइवे का निर्माण लगभग पौने तीन करोड़ से हो रहा है. लगभग ढाई साल पहले जब पटल बाबू रोड से इंजीनियरिंग कॉलेज तक की सड़क बन रही थी, तो उस योजना से ही पुराने एनएच का निर्माण होना था, लेकिन अतिक्रमण के चलते इस हिस्से को नजर अंदाज कर दिया गया था. एनएच अधिकारी का कहना था कि अतिक्रमण हटने के बाद जब कभी स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच सड़क बनेगी, तो इसका भी निर्माण कराया जायेगा. स्टेशन चौक से अकबरनगर के बीच दोबारा सड़क बन रही है और इस हिस्से को भी निर्माण योजना में शामिल कर लिया गया है.
लोहिया पुल का मरम्मत अप्रैल में
लोहिया पुल का मरम्मत अप्रैल से होगा. विभागीय अधिकारी के अनुसार मरम्मत की योजना की मंजूरी के लिए मंत्रालय पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. मुख्यालय से मंजूरी और डिवीजन स्तर पर मरम्मत का काम होगा. इसका टेंडर एक अप्रैल को निकलेगा. टेंडर अल्पकालीन अवधि के लिए होगा. एस्टिमेट बन गया है. मरम्मत पर लगभग 89 लाख रुपये खर्च होंगे. जल्द ही एस्टिमेट को स्वीकृति के लिए चीफ इंजीनियर को भेजा जायेगा. पुल काफी जर्जर हो चुका है. निर्माण के बाद मरम्मत के नाम पर केवल टूटे ज्वाइंट एक्सपेंशन की गेपिंग और गड्ढों को मेटेरियल से भरा गया था.
लोहिया पुल के नीचे पुराने एनएच का निर्माण स्टेशन चौक से अकबरनगर तक सड़क निर्माण योजना से ही कराया जायेगा. लोहिया पुल की मरम्मत का टेंडर एक अप्रैल को निकाला जायेगा. एस्टिमेट बन गया है, इसमें लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की योजना को भी शामिल किया गया है.
लक्ष्मीनारायण सिंह
अधीक्षण अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें