दुखद. नवगछिया पुलिस जिला में खूनी सड़कों पर नहीं रुक रहा मौत का तांडव
Advertisement
पांच हादसे, एक की मौत, 10 जख्मी
दुखद. नवगछिया पुलिस जिला में खूनी सड़कों पर नहीं रुक रहा मौत का तांडव नवगछिया पुलिस जिला में सड़कों पर मौत का तांडव जारी है. विभिन्न थाना क्षेत्रें में मंगलवार को अलग-अलग पांच जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी और 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों […]
नवगछिया पुलिस जिला में सड़कों पर मौत का तांडव जारी है. विभिन्न थाना क्षेत्रें में मंगलवार को अलग-अलग पांच जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी और 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को जेएलएनएमसीएच, भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक के पास हुए हादसे में गोपालपुर के ही अभिया बाजार निवासी अर्जुन मंडल (65 वर्ष) की मौत हो गयी. अर्जुन अपने घर से साइकिल से राशन कार्ड का आवेदन जमा करने अनुमंडल कार्यालय जा रहा था. मकंदपुर चौक पर सड़क पार करने के दौरान एक मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार धक्का मार दिया.
वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में करा परिजनों को सौंप दिया. अर्जुन मंडल को तीन पुत्र व छह पुत्री हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल है. गोपालपुर पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement