14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुडको के पदाधिकारी पहुंचे, आज करेंगे वाटर वर्क्स का निरीक्षण

गंगा का जलस्तर घटने और वाटर वर्क्स से गंदा पानी सप्लाइ का लेंगे जायजा भागलपुर : गरमी बढ़ने के साथ-साथ गंगा का जल स्तर घट रहा है. इससे शहर की जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने लगी है. पिछले एक माह में 10 लाख गैलन जलापूर्ति घटने के बाद शहर में जल संकट गहराने लगा है. इतना […]

गंगा का जलस्तर घटने और वाटर वर्क्स से गंदा पानी सप्लाइ का लेंगे जायजा

भागलपुर : गरमी बढ़ने के साथ-साथ गंगा का जल स्तर घट रहा है. इससे शहर की जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने लगी है. पिछले एक माह में 10 लाख गैलन जलापूर्ति घटने के बाद शहर में जल संकट गहराने लगा है. इतना ही नहीं शहर के विभिन्न मुहल्लों में गंदा पानी निकलने की शिकायत भी बढ़ने लगी है. इसको लेकर बुडको के अधिकारी भागलपुर पहुंच चुके हैं. मंगलवार को वे वाटर वर्क्स में जलापूर्ति का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वे इंटक वेल का भी निरीक्षण करेंगे.गंगा में जलस्तर घटने के बाद भी पैन इंडिया की ओर से कोई तैयारी नहीं की गयी है. इससे शहर में 10 लाख गैलन तक जलापूर्ति घट गयी है.
यही स्थिति रही, तो होली तक गंगा बहुत दूर चली जायेगी और वाटर वर्क्स में पानी आना ही बंद हो जायेगा. इससे शहर में जल संकट की स्थिति बन जायेगी. पिछले वर्ष भी जलापूर्ति 38 लाख गैलन से घट कर 23 लाख गैलन हो गयी थी. भारी मशक्कत के बाद शहर में जलापूर्ति करनेवाली कंपनी पैन इंडिया की ओर से व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया था. इसके लिए 70 मजदूर लगे थे. इंटक वेल तक पानी लाने के लिए छह पंपसेट लगाये गये थे.
एक लाख की आबादी पर पड़ रहा है असर
नगर निगम के जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि वाटर वर्क्स से सबसे अधिक बरारी क्षेत्र में जलापूर्ति होती है. इसके अलावा मायागंज, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर, कोयलाघाट, आदमपुर, मानिक सरकार चौक, घंटाघर, दीपनगर, मुंदीचक, भीखनपुर, नयाबाजार, तिलकामांझी, आनंदगढ़, कचहरी चौक, पटल बाबू रोड, मशाकचक, डीएन सिंह रोड, राधारानी सिन्हा रोड में वाटर वर्क्स से जलापूर्ति होती है. इन क्षेत्रों में एक लाख से अधिक की आबादी सप्लाइ पानी पर निर्भर है. लोगों की शिकायत है कि पहले तो गंदा पानी का कारण लिकेज पाइप बताते थे, अब तो लगातार गंदा पानी ही आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें